दिल्ली-NCR में AQI का स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचा, प्राइमरी स्कूल 10 नवंबर तक बंद, 6वीं से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई ऑनलाइन

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण को देखते हुए प्रशासन ने प्राइमरी स्कूल को 10 नवंबर तक बंद करने के आदेश दिया…

दिल्ली-NCR में AQI का स्तर

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण को देखते हुए प्रशासन ने प्राइमरी स्कूल को 10 नवंबर तक बंद करने के आदेश दिया है। प्रदूषण को लेकर दिल्ली के शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार ऊंचा बना हुआ है, इसलिए दिल्ली के प्राथमिक स्कूल 10 नवंबर तक बंद रहेंगे और कक्षा छठी से लेकर 12वीं तक के स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाओं में शिफ्ट करना होगा।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिल्ली के कई हिस्सों में हवा की गुणवत्ता का स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया। दिल्ली के आनंद विहार इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक AQI का स्तर 999 पर पहुंच गया और नोएडा के सेक्टर 62 में AQI का स्तर 469 दर्ज किया गया है। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में AQI का स्तर 230, फरीदाबाद में AQI का स्तर 324, गुरुग्राम में 230, नोएडा में 295 और ग्रेटर नोएडा में AQI का स्तर 344 दर्ज किया गया है।

प्रदूषण रोकने के लिए पानी का छिड़काव

दिल्ली में सभी सेंटरों पर AQI गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। इसके चलते दिल्ली में निर्माण कार्य को अगले आदेश तक बंद करने के लिए आदेश दिए गए हैं। इसी के साथ लोगों को बेवजह घरों से नहीं निकलने की सलाह दी गई है। जो लोग बाहर जाकर काम करते हैं, उन्हें मास्क का उपयोग जरूर करना है। दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए NDMC सिविल सेंटर के आसपास कहीं जगहों पर पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड CPBC के मुताबिक, नोएडा के सेंटर 1 में AQI का स्तर 410 गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया है।

पराली से भी बढ़ रहा प्रदूषण

लगातार पराली जलाने का असर भी अब शहरों के AQI पर भी पड़ रहा है। पंजाबी बाग का AQI 416, मुंडका का AQI 420 और बठिंडा का AQI 385, और लुधियाना का AQI 301, जालंधर का AQI 291, अमृतसर का AQI 264, पटियाला का AQI 251 और मंडी गोविंदगढ़ का AQI 277 रिकॉर्ड किया गया हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार हरियाणा के अंबाला में वायु गुणवत्ता सूचकांक का स्तर 236 गंभीर श्रेणी में बना हुआ है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *