- ख़बरें
- July 2, 2023
- No Comment
- 1 minute read
क्या आप घर में घूमती छिपकलियों से परेशान हैं? तो आजमाएं ये आसान उपाय
अगर घर में छिपकली भी आ जाए तो बहुत परेशानी होती है। छिपकलियों से भी डर लगता है। साथ ही…
अगर घर में छिपकली भी आ जाए तो बहुत परेशानी होती है। छिपकलियों से भी डर लगता है। साथ ही अगर घर में छिपकली घुस जाए तो एक के बाद एक छिपकली बढ़ती जाती है। छिपकलियां घर में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी पैदा कर सकती हैं। घर में छिपकली घूम रही हो तो हमेशा चिंता बनी रहती है कि कहीं गिर न जाए। इससे ज्यादातर लोग डरे हुए हैं। आइए आज हम आपको ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताते हैं जिससे छिपकली घर से हमेशा के लिए दूर हो जाएगी। अगर आप भी छिपकलियों से परेशान हैं तो आज ही आजमाएं ये घरेलू उपाय।
प्याज
उस स्थान पर प्याज लटका दें जहां छिपकलियां सबसे ज्यादा होती हैं। प्याज की गंध से छिपकलियां दूर भागती हैं।
मोर के पंख
दीवार पर मोर पंख लगाने से छिपकली उस स्थान पर नहीं घूमती।
लाल मिर्च पाउडर
अगर घर में छिपकलियों का प्रकोप बढ़ गया है तो घर की दीवार पर लाल मिर्च पाउडर का छिड़काव करें। छिपकली तुरंत उससे दूर भाग जाती है
मिर्च
पानी में काली मिर्च का पाउडर मिलाएं और इस मिश्रण को उस जगह पर लगाएं जहां छिपकली सबसे ज्यादा घूमती है। उसके बाद छिपकली दोबारा कभी नहीं दिखेगी।
लहसुन
यहां तक कि लहसुन की गंध से भी छिपकलियां दूर भागती हैं। लहसुन की महक छिपकलियों को आपके घर से दूर रखेगी।
फिनाइल टेबलेट
छिपकलियों को भगाने के लिए फिनाइल की गोलियों का उपयोग किया जा सकता है। कोने में फिनाइल की गोली रखने से छिपकली इधर-उधर नहीं घूमती।
कॉफी पाउडर
कॉफी पाउडर को तंबाकू पाउडर के साथ मिलाकर उस जगह पर लगाएं जहां छिपकली ज्यादा दिखाई देती है। एक बार यह चीज लगाने के बाद छिपकली दोबारा वहां नजर नहीं आएगी।