सावधान! WhatsApp पर मिले रहे जॉब ऑफर पर न करें भरोसा, नौकरी के नाम पर हो जाएगा अकाउंट खाली

अगर कोई आपको WhatsApp पर जॉब ऑफर कर रहा है तो कभी भी इस पर भरोसा ना करें। खास तौर…

WhatsApp पर मिले रहे जॉब ऑफर

अगर कोई आपको WhatsApp पर जॉब ऑफर कर रहा है तो कभी भी इस पर भरोसा ना करें। खास तौर पर जब आपको कंपनी के बारे में ज्यादा पता नहीं है तो भरोसा बिलकुल ना करें। साथ ही जानें बिना कोई भी लेटर एक्सेप्ट न करें। भारत में लगभग ज्यादातर लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं। इतनी बड़ी संख्या में यूजर्स होने के कारण स्कैमर इस ऐप के जरिए लोगों को अपना शिकार बनाते हैं।

हाल ही में ऐसी ही एक घटना सामने आई है। मुंबई स्थित एक फुटबॉल कोच को WhatsApp पर मिला जॉब ऑफर बहुत महंगा पड़ गया। इस फुटबॉल कोच की पहचान 28 वर्षीय जोएल चेट्टी के रूप में हुई। 16 अगस्त को उन्हें WhatsApp के जरिए एक व्यक्ति ने संपर्क किया और साथ ही पार्ट टाइम जॉब ऑफर की।

सबसे पहले स्कैमर ने जोएल को कहा कि वह एक यूट्यूब चैनल लाइक, सबस्क्राइब करें एवं इसके स्क्रीनशॉट भेजें। स्कैमर ने कहा कि इसके बदले उन्हें अच्छे पैसे दिए जाएंगे। जोएल इस बात पर राजी हो गए। फिर स्कैमर ने उन्हें एक लिंक दिया, जिसमें उन्हें अपनी सभी डिटेल्स भरने को कहा गया। इस काम के लिए शुरुआत में उन्हें 150 रुपये भी मिले। फिर 2800 रुपये स्कैमर ने जोएल को ट्रांसफर किए।

करीब 10 लाख रुपये की हुई ठगी

स्कैमर ने जोएल का विश्वास जीत लिया और जैसे ही उसे लगा कि अब जोएल को यकीन हो गया है तो उसने एक और ऑफर दी जिसमें उसने जोएल को एक अकाउंट खोलने को कहा और इस काम के लिए उसे 9000 देने की बात कही। फिर टास्क के नाम पर जोएल से कुल 40,000 रुपए ले लिए। इस तरह स्कैमर ने जोएल से 16 से 21 अगस्त तक कुल 9,87,620 रुपये लूट लिए। जैसे ही जोएल ने पूरी बात अपनी बहन को बताई, उन्हें लगा कि जोएल किसी फ्रॉड का शिकार हो गए है और उन्होंने तुरंत FIR दर्ज करवाई।

इन बातों का रखें ध्यान

1). हमेशा पहले कॉलर या सेन्डर को वेरिफाई कर लें।
2). अगर आपको कोई काम के बदले में अच्छे पैसे ऑफर कर रहा है तो पहले इसके बारे में पूरी जांच कर लें।
3). कोई भी काम को कुछ जाने या समझे बिना शुरू न करें।
4). खास तौर पर अपनी डिटेल्स किसी से भी शेयर न करें।
5) अगर कोई अनजान व्यक्ति WhatsApp पर आपको जॉब ऑफर करता है तो सावधान हो जाएं और नंबर को तुरंत ब्लॉक या रिपोर्ट कर दें।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *