- ख़बरें
- March 4, 2023
- No Comment
- 1 minute read
सोना खरीदने से पहले सावधानी! 4 अंकों का हॉलमार्क अब मान्य नहीं, जानिए कब से होगा नियम लागू
सोना खरीदने से पहले सावधानी! 4 अंकों का हॉलमार्क अब मान्य नहीं, जानिए कब से होगा नियम लागू अगर आप…
सोना खरीदने से पहले सावधानी! 4 अंकों का हॉलमार्क अब मान्य नहीं, जानिए कब से होगा नियम लागू
अगर आप सोना खरीदने या उसमें निवेश करने की सोच रहे हैं और 30 मार्च के बाद सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। बता दें कि केंद्र सरकार ने सोना और आभूषण खरीदने और बेचने के नियमों में बदलाव किया है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने इसकी सूचना देते हुए कहा है कि 31 मार्च, 2023 के बाद बिना हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन (एचयूआईडी) वाले सोने के आभूषण और कलाकृतियां नहीं बेची जाएंगी।
चार अंकों की हॉलमार्किंग पूरी तरह होगी बंद
मंत्रालय ने इस बारे में आगे कहा कि, ‘4 डिजिट और 6 डिजिट हॉलमार्किंग को लेकर उपभोक्ताओं में भ्रम को दूर करने के लिए यह अहम फैसला लिया गया है। नए नियम के तहत 1 अप्रैल से केवल छह अंकों वाली अक्षरांकीय हॉलमार्किंग की अनुमति होगी। इसके बिना सोने और सोने के आभूषणों की बिक्री नहीं होगी। साथ ही चार अंकों की हॉलमार्किंग पूरी तरह बंद कर दी जाएगी।’
16 जून 2021 के बाद सोने की हॉलमार्किंग अनिवार्य
सोने की हॉलमार्किंग कीमती धातु की शुद्धता का प्रमाण पत्र है। ज्ञात हो कि यह 16 जून, 2021 तक स्वैच्छिक था और इसके बाद सरकार ने सोने की हॉलमार्किंग को अनिवार्य करने का फैसला किया था। इस हिसाब से उन्होंने पहले चरण में इस फैसले को देश के 256 जिलों में लागू किया और दूसरे चरण में 32 और जिलों में इस फैसले को लागू किया। अब देश के 51 और जिले इसमें शामिल हो रहे हैं।