रामनवमी पर इंदौर में बड़ा हादसाः बेलेश्वर झूलेलाल मंदिर का बावड़ी धंसने से 13 की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

मध्य प्रदेश के इंदौर जिला स्थित बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, पूजा-अर्चना के…

मध्य प्रदेश के इंदौर जिला स्थित बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, पूजा-अर्चना के दौरान अचानक मंदिर स्थित प्राची बावड़ी धंस गई, जिसमे मंदिर में मौजूद श्रद्धालु इसकी चपेट में आ गए। इस घटना में अब तक 13 लोगों की मौत हो गई है। वहीं मरनेवालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

Ram Navami Indore Incident

बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में सीढ़ियों की छत गिरने से 25 से अधिक लोग इसमें गिरे थे। इसमें कुछ लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया लेकिन कई लोग अंदर फंस गए। जिसमें उनकी मौत हो गई। इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली है। उन्होंने इस घटना पर शोक भी जताया है। फिलहाल कुएं में फंसे लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही है। हादसे के बाद भी काफी देर तक फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और 108 वाहन मौके पर नहीं पहुंचे थे।

19 लोगों को सुरक्षित निकाला गया

जानकारी मिलते ही जूनी थाना पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंचकर बचाव के काम में जुट हुई है। मौके पर तीन थानों से पुलिस बल को भी बुलाया गया क्योंकि दुर्घटनास्थल पर लोगों का भारी हुजूम मौजूद था। पुलिस कमिश्नर और कलेक्टर समेत सभी आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। राहत और बचाव का काम जारी है। फिलहाल 19 लोगों को बचाया गया है। इसमें 2 बच्ची और 3 आदमी शामिल हैं। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मंदिर में पुरातन बावड़ी की छत पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी और छत ज्यादा लोगों का बोझ नहीं सहन कर सकी और हादसा हो गया।

Related post

बिहार में थम नहीं रही रामनवमी के बाद से हिंसा, बम धमाके की आई खबर, अमित शाह ने लिया फैसला

बिहार में थम नहीं रही रामनवमी के बाद से…

बिहार में रामनवमी के दिन भड़की हिंसा की आग अभी भी शांत नहीं हुई है। यहां से रोज हिंसा की खबरें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *