रूस से युद्ध के बीच यूक्रेन को बड़ा झटका, सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने की आत्महत्या!

यूक्रेन में एक कर्नल रैंक के अधिकारी द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया है। यूक्रेन के खुफिया विभाग में तैनात…

रूस से युद्ध

यूक्रेन में एक कर्नल रैंक के अधिकारी द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया है। यूक्रेन के खुफिया विभाग में तैनात एक सैन्य अधिकारी ने अपने कार्यालय में खुद को गोली मार ली। अधिकारी ने एक सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें उन्होंने एक वरिष्ठ अधिकारी पर परेशान करने का आरोप लगाया।

रूस के खिलाफ युद्ध लड़ रहे यूक्रेन को बड़ा झटका लगा है। यूक्रेन की खुफिया एजेंसी में तैनात एक कर्नल रैंक के अधिकारी द्वारा सोमवार को आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, कर्नल ने कीव स्थित अपने ही ऑफिस में अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। यूक्रेन में यह घटना ऐसे समय में हुई है जब चीफ प्रिगोझिन की हाल ही में रूस में एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई थी।

आत्महत्या करने वाले कर्नल रैंक के अधिकारी का सुसाइड नोट भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपने सीनियर पर परेशान करने का आरोप लगाया है। अधिकारी का नाम दिमित्री बाकायेव है। फिलहाल यूक्रेन की खुफिया एजेंसी ने सुसाइड नोट में लगे आरोपों को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

इधर, रूस में चीफ प्रिगोझिन के अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू हो गई हैं। अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए रूस से प्रिगोझिन के रिश्तेदारों से भी संपर्क किया जा रहा है। यह परिवार पर निर्भर है कि अंतिम संस्कार कब और कहां होगा। परिवार अंतिम संस्कार की तारीख तय करेगा।

प्रिगोझिन की एक विमान दुर्घटना में मौत

दरअसल, 23 ​​अगस्त को पूरी दुनिया उस समय सदमे में आ गई जब मॉस्को से सेंट पिट्सबर्ग जा रहा एक चार्टर विमान रूस के बाहरी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में प्राइवेट आर्मी वैगनर चीफ प्रिगोझिन समेत कुल 10 यात्री सवार थे। हादसा इतना भीषण था कि शवों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट कराना पड़ा। विमान दुर्घटना मामले की जांच के लिए रूस ने एक समिति भी बनाई है।

विरोधी देश पुतिन को जिम्मेदार ठहरा रहे

रूस के विरोधी वैगनर प्रमुख की मौत के लिए पुतिन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। इस घटना के बाद अमेरिका ने एक बयान जारी कर कहा कि उसे प्रिगोझिन की हत्या का संदेह है। दूसरी ओर वैगनर के लड़ाके प्रिगोझिन की मौत में अमेरिका की भूमिका पर भी सवाल उठा रहे हैं।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *