- ख़बरें
- July 29, 2023
- No Comment
- 1 minute read
मुहर्रम से पहले सीरिया में शिया धर्मस्थल को निशाना बनाकर बम विस्फोट, 6 की मौत
सीरिया में सैय्यदा जैनब के मकबरे के पास कोउ सूडान स्ट्रीट पर गुरुवार रात एक बड़ा विस्फोट हुआ। इस घटना…
सीरिया में सैय्यदा जैनब के मकबरे के पास कोउ सूडान स्ट्रीट पर गुरुवार रात एक बड़ा विस्फोट हुआ। इस घटना में कम से कम 6 लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं, खबर है कि इस बम धमाके में 22 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। सीरियाई अरब समाचार एजेंसी (एसएएनए) ने बताया कि विस्फोट ने दमिश्क के ग्रामीण इलाके में असैदा जैनब शहर को निशाना बनाया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैय्यदा जैनब में कोउ सूडान स्ट्रीट पर एक टैक्सी के पास एक कार में विस्फोट हुआ।
टेलीग्राम पर एक बयान में, आंतरिक मंत्रालय ने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद संबंधित पुलिस और अधिकारी विस्फोट स्थल पर पहुंचे। फिलहाल जांच चल रही है।
सरकार ने आतंकी हमले की बात मानी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीरिया के आंतरिक मंत्रालय ने कहा कि बम विस्फोट के बाद सुरक्षाकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। गृह मंत्रालय ने कहा कि विस्फोट सीरिया के सबसे प्रसिद्ध शिया तीर्थस्थल सैयदा जैनब के मकबरे के पास खड़ी एक टैक्सी के पास हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने कहा कि यह एक आतंकी हमला था।
शिया धार्मिक स्थल के पास धमाका
वहीं, अधिकारियों ने कहा कि हमने एक जोरदार विस्फोट सुना। इसके बाद लोगों में भगदड़ मच गई। इसके बाद तुरंत एंबुलेंस को मौके पर बुलाया गया। वहीं, सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमाका पैगंबर मोहम्मद के पोते और हजरत इमाम अली की बेटी सैय्यदा ज़ैनब की कब्र से कुछ ही दूरी पर एक सुरक्षा इमारत के पास हुआ।