30 जून से शरू होगा चातुर्मास, जानए विवाह और गृह प्रवेश के मुहूर्त

पांचांग के अनुसार इस वर्ष आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी का प्रारंभ 29 जून को प्रात: 03 बजकर…

पांचांग के अनुसार इस वर्ष आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी का प्रारंभ 29 जून को प्रात: 03 बजकर 18 मिनट से हो रहा है और इसका समापन अगले दिन 30 जून को प्रातः 02 बजकर 42 मिनट पर होगा। देवशय की एकादशी व्रत 30 जून उदयतिथि के दिन है। इस दिन भगवान विष्णु संसार का उत्तरदायित्व भगवान शिव को सौंपकर पाताल में योगनिद्रा में चले जाएंगे।

Chaturmas will start from June 30, know the auspicious time of marriage and house warming
देवशयनी एकादशी से चातुर्मास 2023 की शुरुआत

देवशयनी एकादशी 30 जून को है। इसी दिन से चातुर्मास शुरू हो जाएगा। इसका समापन 23 नवंबर को देवउठनी एकादशी के दिन होगा। भगवान विष्णु चार महीने तक योगनिद्रा में रहते हैं, इसलिए इसे चतुर्मास कहा जाता है।

हिन्दू पांचांग के अनुसार इस वर्ष कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी 22 नवंबर को रात्रि 11:03 बजे से प्रारंभ होकर 23 नवंबर को रात्रि 09:01 बजे समाप्त होगी। ऐसे में देव प्रबोधि एकादशी या देवउठ एकादशी व्रत 23 नवंबर को रखा जाएगा। इस दिन चातुर्मास समाप्त हो जाएगा और भगवान विष्णु एक बार फिर संसार को चलाने का दायित्व संभालेंगे।

चातुर्मास में क्यों नहीं किए जाते शुभ कार्य?

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार चातुर्मास में भगवान विष्णु सहित सभी देवी-देवता शयन करते हैं। शुभ कार्यों के लिए भगवान विष्णु का जागरण आवश्यक है। इस कारण चतुर्मास में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है। चातुर्मास में भगवान शिव सृष्टि के रक्षक और संहारक दोनों की भूमिका में होते हैं। चातुर्मास में शिव परिवार की विशेष रूप से पूजा की जाती है।

इस साल चातुर्मास 5 महीने का

इस साल चातुर्मास 5 महीने का है। सावन के महीने में एक अतिरिक्त मास होता है, जिससे सावन का महीना दो महीने का हो जाएगा। इस प्रकार भगवान विष्णु 4 महीने की जगह 5 महीने योगनिद्रा में रहेंगे। भगवान शिव 5 महीने तक ब्रह्मांड पर शासन करेंगे। चातुर्मास में विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश, उपनयन संस्कार, सगाई, विदाई आदि शुभ कार्य नहीं होते हैं।

Related post

जैसलमेर में अपहरणकर्ता ने महिला से जबरन की ‘शादी’, वीडियो वायरल

जैसलमेर में अपहरणकर्ता ने महिला से जबरन की ‘शादी’,…

राजस्थान के जैसलमेर जिले में करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोगों ने एक लड़की को दिनदहाड़े उसके घर से उठा लिया।…
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- जो भी पाप लगेगा, मैं उसे भुगतूंगा लेकिन शादी जरूर करूंगा

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- जो भी पाप लगेगा, मैं…

वडोदरा में शादी को लेकर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘मेरे गुरु और मां…
‘मुख्यमंत्री कन्यादान योजना’ के तहत आयोजित विवाह के मेकअप किट में निकला कंडोम और गर्भनिरोधक गोलियां

‘मुख्यमंत्री कन्यादान योजना’ के तहत आयोजित विवाह के मेकअप…

मध्य प्रदेश के झाबुआ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित विवाह…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *