- ख़बरें
- June 27, 2023
- No Comment
- 1 minute read
‘दिल से बुरा लगता है’ डायलॉग से मशहूर हुए कॉमेडियन देवराज पटेल की एक हादसे में मौत
छत्तीसगढ़ के मशहूर कॉमेडियन देवराज पटेल की सड़क हादसे में मौत हो गई है। वे रायपुर में एक कॉमेडी वीडियो…
छत्तीसगढ़ के मशहूर कॉमेडियन देवराज पटेल की सड़क हादसे में मौत हो गई है। वे रायपुर में एक कॉमेडी वीडियो शूट करने जा रहे थे, तभी एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी और उनकी दर्दनाक मौत हो गई। ‘दिल से बुरा लगता है’ डायलॉग से देशभर में मशहूर हुए देवराज पटेल के निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी प्रतिक्रिया दी।
देवराज के निधन पर सीएम भूपेश ने ट्वीट किया
कॉमेडियन देवराज पटेल के निधन पर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया कि ‘दिलसे बुरा लगता है’ से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल अब हमें छोड़कर जा रहे हैं। इस अद्भुत प्रतिभा का खोना बहुत दुखद है। ईश्वर उनके परिवार और प्रियजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दे।’
देवराज की मौके पर ही मौत हो गई
देवराज मूल रूप से महासमुंद जिले के निवासी थे, लेकिन वीडियो के काम के लिए रायपुर जिले में बस गए। सोमवार को भी जब वह वीडियो बनाने जा रहे थे, तभी रायपुर शहर के लाभांडी इलाके में एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उनका परिवार पाली गांव में रहता है। देवराज के पिता घनश्याम पटेल किसान हैं।