नाइजर में हुआ तख्तापलट, जानें भारत के पड़ोसी देशों में कब-कब हुआ तख्तापलट

पश्चिमी अफ्रीकी देश नाइजर में बुधवार को सेना ने तख्तापलट कर दिया। सेना के अधिकारियों ने देश पर अपना शासन…

पश्चिमी अफ्रीकी देश नाइजर में बुधवार को सेना ने तख्तापलट कर दिया। सेना के अधिकारियों ने देश पर अपना शासन घोषित कर दिया है और वर्तमान राष्ट्रपति मोहम्मद बेजोम को बंधक बना लिया है। सेना के जवान लाइव टीवी पर आए और नए निजाम का ऐलान किया। राष्ट्रपति की गिरफ्तारी में उनके ही अंगरक्षक शामिल हैं। नाइजर की इस घटना की दुनिया के कई देशों ने निंदा की है।

Coup happened in Niger, know when and how often coup happened in neighboring countries of India

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 477 बार तख्तापलट हुए

1950 से 2019 तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 477 बार तख्तापलट हो चुका है। 1960 से 1979 तक विभिन्न देशों में 224 बार तख्तापलट हुए। बोलीविया को छोड़कर अधिकांश तख्तापलट अफ्रीकी देशों में हुए हैं। इसके बाद एशियाई देशों का स्थान है। अफ्रीकी देशों में 15 बार तख्तापलट और इराक में 12 बार तख्तापलट की कोशिशें हुई हैं।

अफगानिस्तान

5 अगस्त 2021, ये वो तारीख है जब पूरी दुनिया चुपचाप देखती रही और तालिबान ने राजधानी काबुल समेत पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया। ये हार सिर्फ अफगानिस्तान के लिए ही नहीं बल्कि अमेरिका के लिए भी मानी जा रही है। देश में सबसे पहले 1919 में तख्तापलट हुआ था, जिसके बाद 1990 तक 10 बार तख्तापलट हो चुका है।

बांग्लादेश

1975 में पाकिस्तान से अलग होकर बांग्लादेश एक स्वतंत्र देश के रूप में स्थापित हुआ। आजादी के बाद से बांग्लादेश में कुल 7 बार तख्तापलट हो चुका है। साल 2011 में बांग्लादेश में तख्तापलट कर शेख हसीना की सरकार को गिराने की कोशिश भी की गई थी लेकिन वो नाकाम रही।

भूटान

भूटान में भी तख्तापलट की कोशिश की गई लेकिन नाकाम रही। रॉयल भूटान आर्मी के चीफ ऑपरेशंस ऑफिसर (सेना प्रमुख), भूटान के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश कुएनले शेरिंग, जिला न्यायालय के न्यायाधीश येशी दोरजी और पूर्व बॉडीगार्ड कमांडेंट ब्रिगेडियर थिनली टोबगे ने भूटान में तख्तापलट की साजिश रची। साजिश विफल रही और सभी को नजरबंद कर अदालत में पेश किया गया। गौरतलब है कि विफल सतर्कता और भारतीय खुफिया तंत्र के कारण तख्तापलट विफल हो गया।

चीन

चीन में अब तक कुल 19 बार तख्तापलट हो चुका है। चीन में आखिरी बार 1936 में तख्तापलट हुआ था।

म्यांमार

म्यांमार में भी हमेशा राजनीतिक अस्थिरता रही है। यहां लोकतांत्रिक व्यवस्था कभी भी लंबे समय तक नहीं चल पाई। म्यांमार में अब तक कुल 4 बार तख्तापलट हो चुका है। साल 2021 में म्यांमार में तख्तापलट कर ‘आंग सान सू की’ सरकार को उखाड़ फेंका गया।

नेपाल

पिछले साल मई में नेपाल में बड़ा राजनीतिक उलटफेर हुआ था। केपी ओली को पीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा। दरअसल, पुष्पकमल दहल ‘प्रचंड’ के नेतृत्व वाली नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी सेंटर) और नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी यूएमएल के बीच फूट के कारण केपी ओली अपना बहुमत साबित नहीं कर सके। हालांकि, इसके बाद उन्होंने संसद भंग कर दी। ओली के इस फैसले के खिलाफ विपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले को पलट दिया है। ऐसे में ओली को पीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा।

पाकिस्तान

भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में चार बार सत्ता परिवर्तन हो चुका है। पहला विद्रोह 1953-54 में हुआ। फिर ऐसा 1958, 1977 और फिर 1999 में हुआ। साल 1999 में कारगिल युद्ध के बाद पाकिस्तान में विद्रोह हो गया था। उस घटना में पाकिस्तान के तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल परवेज मुशर्रफ ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को हटाकर सत्ता हासिल कर ली थी।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *