- ख़बरें
- June 26, 2023
- No Comment
- 1 minute read
पिता की दूसरी शादी में रोड़ा बन रही थी बेटियां, गला घोंटकर कर दी हत्या
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के डोईवाला में एक पिता ने अपनी दो मासूम बेटियों की गला घोट कर हत्या कर…
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के डोईवाला में एक पिता ने अपनी दो मासूम बेटियों की गला घोट कर हत्या कर दी। दोनों बेटियों की हत्या की वजह जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। दरअसल, दोनों बेटियां पिता की दूसरी शादी में रोड़ा बन रही थी, इसलिए दरिंदे पिता ने यह कदम उठाया। हत्या करने के बाद पिता फरार हो गया है।
यह पूरा मामला देहरादून के डोईवाला इलाके का है, इस घटना की FIR बच्चों की नानी ने दामाद के खिलाफ डोईवाला थाने में करवाई है। जानकारी के मुताबिक, केशवपुरी डोईवाला निवासी आशादेवी ने बताया कि उनकी छोटी बेटी रीना की शादी 5 साल पहले जितेंद्र के साथ हुई थी। शादी के बाद जितेंद्र की दो बेटियां हुईं, जिसमें से एक बेटी आंचल 3 साल की और दूसरी बेटी अनुषा डेढ़ साल की थी। जितेंद्र अपनी पत्नी के साथ अक्सर मारपीट करता था, लेकिन जब जितेंद्र का अत्याचार बढ़ गया तो रीना ने फैसला किया और दोनों बेटियों को जितेंद्र के पास छोड़कर हैदराबाद चली गई। इसके बाद जितेंद्र ने दूसरी शादी करने की ठान ली थी।
लेकिन दूसरी शादी के बीच दोनों बेटियां रोड़ा बन रही थी। इसलिए जितेंद्र ने सोचा कि वह अपनी दोनों बेटियों को मार डालेगा, ताकि जितेंद्र दूसरी शादी कर सके। इसलिए जितेंद्र ने हत्या करने के लिए शुक्रवार का दिन चुना। जितेंद्र ने पहले रात को दोनों बेटियों को खाना खिलाया और उसके बाद जैसे ही बेटियों को नींद लगी, तो उसने रात को दोनों मासूम बेटियों की गला घोट कर हत्या कर दी। इसके बाद वह वहां से फरार हो गया। जब इस घटना की जानकारी केशवपुरी में रहने वाली बच्चों की नानी आशा देवी को हुई, तो उन्होंने फौरन आरोपी के खिलाफ डोईवाला थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है
एसएसआई रितेश शाह ने बताया कि बच्चों की नानी आशा देवी ने हत्यारे पिता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और साथ ही आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि हम जल्द ही हत्यारे पिता जितेंद्र को गिरफ्तार कर लेंगे।