- ख़बरें
- June 16, 2023
- No Comment
- 1 minute read
पूर्वोत्तर राज्यों महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर थी 4.8 की तीव्रता
पूर्वोत्तर राज्य असम में सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर तेज झटके महसूस हुए। जानकारी के मुताबिक इस भूकंप के…
पूर्वोत्तर राज्य असम में सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर तेज झटके महसूस हुए। जानकारी के मुताबिक इस भूकंप के झटके गुवाहाटी समेत अन्य पूर्वोत्तर हिस्सों में भी महसूस किए गए। सेंटर फॉर अर्थक्वेक साइंस के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.8 दर्ज की गई है। हालांकि, अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। बांग्लादेश में सुबह 10 बजकर 16 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानकारी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र बांग्लादेश में था।
दिल्ली-एनसीआर में आए थे झटके
इससे पहले 13 जून को दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। ईएमएससी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ से 30 किमी दक्षिण पूर्व में रिक्टर पैमाने पर 5.7 तीव्रता का भूकंप आया। इसके बाद कटरा इलाके में मंगलवार और बुधवार की आधी रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) से मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार तड़के 2:20 बजे कटरा से 81 किमी पूर्व में 10 किमी की गहराई में झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई।
भूकंप क्यों आते हैं?
धरती के अंदर 7 प्लेटें हैं, जो लगातार घूम रही हैं। जिस क्षेत्र में ये प्लेटें टकराती हैं उसे फॉल्ट लाइन कहते हैं। बार-बार टकराने से इन प्लेटों के कोने दबाव के कारण मुड़ जाते हैं और टूट जाते हैं। नीचे की ऊर्जा भूकंप पैदा करने का रास्ता ढूंढती है। इससे ही धरती में कंपन होता है, जिसे भूकंप कहते हैं।