PM मोदी के खिलाफ ‘पनौती’, ‘जेबकतरे’ जैसी टिप्पणी के कारण राहुल गांधी को EC का नोटिस, मांगा जवाब

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ सकती है। राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान राहुल…

PM मोदी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ सकती है। राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने पनौती शब्द का प्रयोग किया था, जिसके कारण बीजेपी ने उनकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी। चुनाव आयोग ने बीजेपी की शिकायत पर कांग्रेस नेता को नोटिस जारी किया है। बता दें कि कांग्रेस नेता को चुनाव आयोग ने जवाब के लिए शनिवार तक का समय दिया है। बीजेपी की शिकायत के मुताबिक, एक सभा में पीएम मोदी पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने ‘पनौती’, ‘जेबकतरे’ एवं ‘माफी’ संबंधी टिप्पणी की थी।

भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को निर्वाचन आयोग से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई करने का आग्रह किया था। बीजेपी की तरफ से कहा गया कि इनके ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए। अन्यथा इस प्रकार के बयान चुनावी मोहौल को खराब कर देगा एवं इससे सम्मानित व्यक्तियों को बदनाम करने के लिए आपत्तिजनक भाषा एवं अपशब्दों का प्रयोग, झूठी खबरों को फैलने से रोकना मुश्किल हो जाएगा।

बीजेपी ने इंदिरा गांधी का किया जिक्र

बीजेपी ने 1982 के एशियाइ हॉकी का जिक्र करते हुए कहा कि तत्कालिन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी एवं गृह मंत्री बूटा सिंह राष्ट्रीय राजधानी में फाइनल देखने गए थेय़ गौरतलब है कि उस वक्त भारत पाकिस्तान से 7-1 से हार गया था। बीजेपी ने आरोप लगाया कि वे भारत के पिछड़ने के बाद बीच में ही मैच छोड़कर चले गए थे। उन्होंने दावा किया था कि इंदिरा गांधी के इस आचरण ने खिलाड़ियों का मनोबल तोड़ा था। उन्होंने ऐसा कर टीम का अपमान किया था।

बीजेपी ने की थी माफी की मांग

मंगलवार को भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पनौती मोदी कहने के लिए राहुल गांधी की आलोचना की थी। उनकी इस टिप्पणी को अपमानजनक एवं शर्मनाक बताते हुए बीजेपी ने उनसे माफी की मांग की है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *