- राजनीति
- October 4, 2023
- No Comment
- 1 minute read
AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर ED की छापेमारी, शराब घोटाला मामले में हुई कार्रवाई
AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर ED की छापेमारी, शराब घोटाला मामले में हुई कार्रवाई आम आदमी पार्टी…
![]()
AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर ED की छापेमारी, शराब घोटाला मामले में हुई कार्रवाई
आम आदमी पार्टी (आप) के राज्य सभा सांसद संजय सिंह के घर बुधवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पहुंची है। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली एक्साइज घोटाला मामले को लेकर ईडी की यह कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि दिल्ली एक्साइज घोटाला मामले में आरोपपत्र में 3 जगह पर आप नेता का नाम सामने आया है। तकरीबन 2 घंटे से प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई चल रही है। एजेंसी के अधिकारी आप नेता संजय सिंह के घर की तलाशी ले रहे हैं।
बता दें कि इसी साल मई महीने में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिल्ली आबकारी नीति मामले में तकरीबन आधा दर्जन जगहों पर छापेमारी की जा रही है। इस कार्रवाई में ईडी ने संजय सिंह के करीबियों के घर पर भी छापा मारा था। इस कार्रवाई के बाद आम आदमी पार्टी ने कहा कि पार्टी इससे डरने वाली नहीं है। वहीं राष्ट्रीय प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा कि यह सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी का डर है, क्योंकि संजय सिंह उनके एवं अडानी के मुद्दे पर लगातार सवाल उठाते रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, संजय सिंह के आवास पर ईडी के अधिकारियों समेत 20 लोगों की टीम पहुंची है।
संजय सिंह को नहीं मिली थी ताइवान जाने की इजाजत
बता दें कि, 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार द्वारा लाई गई आबकारी नीति ने गुटबंधी को बढावा दिया और कुछ डीलरों को फायदा पहुंचाया था, जिन्होंने कथित तौर पर इसके लिए रिश्वत दी थी। हालांकि आप ने इन आरोपों का खंडन किया है। दिल्ली शराब नीति घोटाले में मंगलवार को ही दो आरोपी ED के सरकारी गवाह बने हैं, जिनमें दिनेश अरोड़ा भी शामिल है जो संजय सिंह का करीबी था। बता दें, संजय सिंह को मंगलवार रात को ताईवान जाना था। वहां महिला सशक्तिकरण पर उन्हें एक कार्यक्रम में बोलना था, लेकिन उन्हें इस यात्रा के लिए ‘पॉलिटिकल क्लीयरेंस’ नहीं दिया गया।
मंगलवार को न्यूजक्लिक के ठिकानों पर हुई थी छापेमारी
ईडी की छापेमारी पर लगातार आप नेता की प्रतिक्रियाएं सामने आ रहीं है। अब ईडी की छापेमारी पर राज्य सभा सांसद मनोज झा ने कहा कि अब यह सिलसिला चुनाव तक चलेगा। पीएम मोदी एवं अमित शाह की टीम ने बता दिया है कि 2024 के चुनाव की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है। बीते दिन न्यूजक्लिक के ठिकानों एवं तमाम पत्रकारों पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने छापेमारी की थी। पोर्टल के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ और पत्रकार उर्मिलेश सहित अन्य को हिरासत में लिया गया था।