पूर्व IPS ऑफिसर लालदुहोमा ने ली मिजोरम के मुख्यमंत्री पद की शपथ, जानें कैसा रहा उनका राजनीतिक सफर

पूर्व IPS ऑफिसर लालदुहोमा ने ली मिजोरम के मुख्यमंत्री पद की शपथ, जानें कैसा रहा उनका राजनीतिक सफर मिजोरम के…

पूर्व IPS ऑफिसर लालदुहोमा ने ली मिजोरम के मुख्यमंत्री पद की शपथ, जानें कैसा रहा उनका राजनीतिक सफर

पूर्व IPS ऑफिसर लालदुहोमा ने ली मिजोरम के मुख्यमंत्री पद की शपथ, जानें कैसा रहा उनका राजनीतिक सफर
मिजोरम के चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने वाले जोराम पीपल्स मूवमेंट के नेता लालदुहोमा ने शुक्रवार सुबह 11:00 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति ने राजधानी आईजोल में राजभवन परिसर में लालदुहोमा और अन्य मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इससे पहले बुधवार को ही लालदुहोमा ने राज्यपाल से मिलकर सरकार गठन का दावा पेश कर दिया था। जेडपीएम ने राज्य की 40 में से 27 सीट पर जीत हासिल करते हुए एमएनएफ और कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया था।

लालदुहोमा ने कैसे कायम किया जलवा

पूर्व आईपीएस अधिकारी लालदुहोमा ने जोराम नेशनलिस्ट पार्टी के नाम से एक दल बनाया, जिसके जरिए वे राज्य की राजनीति में सक्रिय हुए और वहीं दूसरी ओर राज्य के पांच अन्य छोटे दलों के साथ लालदुहोमा की पार्टी ने गठबंधन किया, जिसके बाद यह गठबंधन राजनीतिक पार्टी में तब्दील हो गई और 2017 में जेडपीएम पार्टी के नाम से अस्तित्व में आई।

आखिर कौन हैं पूर्व आईपीएस लालदुहोमा?

मिजोरम में सबसे छोटी पार्टी के तौर पर ऊपरी जेडपीएम के अध्यक्ष लालदुहोमा मिजोरम के एक पूर्व आईपीएस अधिकारी हैं और एक स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक 1972 से लेकर 1977 तक लालदुहोमा ने मिजोरम के मुख्यमंत्री के प्रधान सहायक के तौर पर काम किया और अपनी स्नातक की पढ़ाई के बाद उन्होंने भारतीय सिविल सिविल परीक्षा दी और 1977 में आईपीएस बनने के बाद उन्होंने गोवा में एक स्क्वाड लीडर के तौर पर काम किया था।

आईपीएस अधिकारी के तौर पर उनके उपलब्धि समाचार पत्रों में सुर्खियां बनाने में लगी थी और तैनाती के दौरान उन्होंने तस्करों पर काफी कड़ी कार्रवाई की। 1982 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने उन्हें अपना सुरक्षा प्रभारी नियुक्ति किया था और पुलिस उपयुक्त के रूप में विशेष पदोन्नति दी गई थी। राजीव गांधी की अध्यक्षता में वे 1982 एशियाई खेलों की आयोजन समिति के सचिव भी थे।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *