- Blogख़बरें
- January 4, 2023
- No Comment
- 1 minute read
G-20 की अध्यक्षता के साथ अब एशियाई प्रशांत डाक संघ का भी नेतृत्व करेगा भारत
G-20 की अध्यक्षता के साथ अब एशियाई प्रशांत डाक संघ का भी नेतृत्व करेगा भारत G-20 की अध्यक्षता के…
G-20 की अध्यक्षता के साथ अब एशियाई प्रशांत डाक संघ का भी नेतृत्व करेगा भारत
G-20 की अध्यक्षता के साथ अब एशियाई प्रशांत डाक संघ का भी नेतृत्व करेगा भारत- इस महिने से भारत एशियाई प्रशांत डाक संघ यानी Asian Pacific Postal Union – APPU का नेतृत्व करेगा। इस महिने से ही अगले महासचिव का पदभार संभालेंगे डाक सेवा बोर्ड के पूर्व सदस्य (कार्मिक) डाॅ विनय प्रकाश सिंह। दरअसल, 13वीं एपीपीयू कांग्रेस के दौरान एपीपीयू के महासचिव का चुनाव अगस्त-सितंबर 2022 में बैंकॉक में हुआ था । चुनावो में सफलता प्राप्त होने पर डाॅ विनय प्रकाश सिंह इस महिने से 4 सालो के लिए इस संघ के महासचिव का कार्यभार संभालेंगे।
आइए जाने क्या है एशियाई प्रशांत डाक संघ
एशियाई प्रशांत डाक संघ जिसे एपीपीयू भी कहा जाता है जो कि इस क्षेत्र के 32 सदस्य देशो का एक अंतर-सरकारी संगठन है। यह संघ एशियाई-प्रशांत क्षेत्र में यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन यानी यूपीयू का एक ही ऐसा प्रतिबंधित संघ है, और इसके अतिरिक्त यह संयुक्त राष्ट्र की विशेष एजेंसी भी है। आपको बता दें की एशियाई प्रशांत डाक संघ का मुख्यालय बैंकोक, थाईलैंड में स्थित है।
जाने ,भारत के लिए इस संघ का नेतृत्व करना क्यो है महत्वपूर्ण ?
दरअसल, भारत पहली बार डाक क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय संगठन का नेतृत्व करेगा और साथ ही भारत के लिए गर्व की बात यह है कि पहली बार कोई भारतीय इस संगठन का नेतृत्व करेगा । वहीं दूसरी और वर्तमान में भारत G-20 की अध्यक्षता कर रहा है।गौरतलब है कि , एपीपीयू के महासचिव केवल डाक संघ की गतिविधियों का नेतृत्व ही नही करते बल्की एशियन पैसिफिक पोस्टल कॉलेज के निदेशक भी होते है । बता दें कि एपीपीसी डाक क्षेत्र का सबसे बड़ा अंतर सरकारी डाक प्रशिक्षण संस्थान है।
जाने क्या है भारत का लक्ष्य
डाक नेटवर्क के माध्यम से व्यापार के विकास में सुधार एवं संघ की स्थिरता सुनिश्चित करना ही भारत का लक्ष्य है। इसके अतिरिक्त एपीपीसी के प्रशिक्षण के पाठ्यक्रम में सुधार लाने के लिए एशिया-प्रशांत क्षेत्र से जुड़े संस्थानो के साथ समन्वय में सुधार करना भी है।