- ख़बरें
- October 24, 2023
- No Comment
- 1 minute read
अग्निवीर के शहीद होने पर उनके परिजनों को एक करोड़ से ज्यादा की राशि देगी सरकार
अग्निवीर के शहीद होने पर उनके परिजनों को एक करोड़ से ज्यादा की राशि देगी सरकार ड्यूटी के दौरान अपने…
अग्निवीर के शहीद होने पर उनके परिजनों को एक करोड़ से ज्यादा की राशि देगी सरकार
ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले अग्निवीरों के परिजनों को सरकार एक करोड़ से ज्यादा की राशि देगी। यह दावा ऐसे समय में किया गया है, जब महाराष्ट्र के अग्निवीर गावते अक्षय लक्ष्मण रविवार को सियाचिन ग्लेशियर के जोखिम भरे इलाके में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे। यह जानकारी रविवार रात एडीजीपीआई इंडियन आर्मी के अधिकारी X हैंडल पर दी।
अग्निवीर गावते के शहीद होने पर सेना ने क्या कहा?
भारतीय सेना ने अग्निवीर गावते अक्षय लक्ष्मण के बलिदान पर दुख जाहिर किया और शोक संतप्त परिवार के साथ मजबूती से खड़े होने की बात कही। इसी के साथ उन्होंने पोस्ट में कहा कि अग्निवीर गावते अक्षय लक्ष्मण के सियाचिन में कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। इस दुख की घड़ी में भारतीय सेना शोक संतप्त परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। सीओएएस जनरल मनोज पांडे और भारतीय सेना के सभी रैंक के अधिकारी सियाचिन की दुर्गम ऊंचाई पर कर्तव्य निभाते हुए अग्निवीर गावते अक्षय लक्ष्मण के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं।
शहीद गावते के परिजनों को कितनी राशि मिलेगी?
सरकार ने घोषणा की है कि ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों का बलिदान देने वाले अग्निवीरों के परिजनों को एक करोड़ से अधिक की राशि दी जाएगी। इस राशि में 48 लाख रुपए का गैर-अंशदायी बीमा और 44 लाख रुपए की अनुग्रह राशि और अग्निवीर द्वारा योगदान में दी गई सेवा निधि की 30% राशि, जिसमें सरकार द्वारा सम्मान योगदान और उसे पर ब्याज भी शामिल होगा। इन अतिरिक्त लाभों के अलावा अग्निवीर के परिवार को मृत्यु की तारीख से 4 साल पूरे होने तक शेष कार्यकाल का पैसा भी मिलेगा जो कि 13 लाख रुपए से अधिक होगा और इसके अलावा सशस्त्र बल युद्ध हताहत कोष भी परिवार को आठ लाख रुपए का योगदान देगा।