बालासोर हादसे के बाद सबक लेगी सरकार, रिक्त पदों को भरने के लिए की जाएगी बंपर भर्तियां

ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में 288 लोगों की मौत के बाद सरकार हरकत में आ गई है।…

ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में 288 लोगों की मौत के बाद सरकार हरकत में आ गई है। हादसे से सबक लेते हुए सरकार ने उन सभी खाली पदों को भरने के आदेश दिए हैं, जो लंबे समय से रिक्त पड़े हुए थे। इसी के तहत, रेलवे बोर्ड ने सोमवार को अपने विभिन्न जोन को पदोन्नति के जरिए इन पदों को विशेष अभियान के तहत भरने के आदेश दिए हैं। इसमें खासकर सुरक्षा श्रेणी में रिक्त पड़े पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरने को कहा गया है।

Government will take lesson after Balasore accident, bumper recruitment will be done to fill the vacant posts

बता दें, बालासोर ट्रेन हादसे के बाद रेलवे में खाली पदों को लेकर कई सवाल उठे थे और सरकार की काफी आलोचना हुई थी। इसके बाद यह कदम उठाया गया है। रेलवे का यह आदेश सभी जोन के महाप्रबंधकों को भेजा गया है। आदेश में कहा गया है कि समय-समय पर पदोन्नति के बाद खाली हुए पदों पर तत्काल नियुक्ति की जाए।

रेलवे के आदेश में कहा गया है- रेलवे को चयन/गैर-चयन/ट्रेड टेस्ट/एलडीसीई (सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा)/जीडीसीई (सामान्य विभागीय प्रतियोगी परीक्षा) जैसे पदोन्नति के सभी तरीकों का उपयोग सुनिश्चित करना चाहिए ताकि खाली पदों को समय पर भरने के लिए उपयुक्त कार्य योजना तैयार की जा सके।

भर्ती की योजना बनाए जोनल रेलवे

आदेश में कहा गया कि जोनल रेलवे को उनके यहां खाली पदों का ब्योरा तैयार करना चाहिए और उन पर भर्ती की योजना बनानी चाहिए। इसके अलावा जोन इस कार्य के लिए विशेष अभियान चला सकते हैं। आदेश में यह भी कहा गया है कि गूगल-शीट पर मासिक पदोन्नति और तिमाही लक्ष्यों से संबंधित आंकड़े नियमित रूप से नहीं भर रहे हैं। इन डाटाबेस को भी तत्काल भरने को कहा गया है।

रेल मंत्री ने रिक्त पदों के बारे में दी थी जानकारी

बता दें, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिसंबर 2022 में राज्यसभा में कहा था कि भारतीय रेलवे में कुल 3.12 लाख नन-गजेटेड पद खाली पड़े हैं। इनमें सिग्नल और टेलिकम्युनिकेशन डिपार्टमेंट में कुल 14,815 और ट्रांसपोर्टेशन डिपार्टमेंट में 62,264 पद खाली हैं। सबसे अधिक सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में पद खाली हैं, जिसमें देश भर में 87,654 रिक्तियां थीं, उसके बाद मैकनिकल डिपार्टमेंट में 64,346 और इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट में 38,096 रिक्तियां थीं।

Related post

महंगाई पर लगाम लगाने के लिए सस्ते टमाटर के बाद अब सस्ती दाल बेचेगी सरकार, जानें कीमत

महंगाई पर लगाम लगाने के लिए सस्ते टमाटर के…

दाल की बढ़ती कीमतों और महंगाई पर सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। सरकार ने चना दाल को भारत दाल के…
बालासोर ट्रेन हादसे के तीन आरोपी न्यायिक हिरासत में भेजे गए, CBI की खत्म हुई थी हिरासत अवधि

बालासोर ट्रेन हादसे के तीन आरोपी न्यायिक हिरासत में…

गत 2 जून को ओडिशा में हुई ट्रेन दुर्घटना में 293 लोगों की मृत्यु हुई थी, जबकि 1200 से ज्यादा लोग…
ओडिशा रेल हादसाः सोशल मीडिया पर फूटा सरकार के खिलाफ गुस्सा, यूजर्स ने रेल मंत्री का वीडियो शेयर कर पूछा- कहां है ‘कवच’

ओडिशा रेल हादसाः सोशल मीडिया पर फूटा सरकार के…

ओडिशा रेल हादसाः सोशल मीडिया पर फूटा सरकार के खिलाफ गुस्सा, यूजर्स ने रेल मंत्री का वीडियो शेयर कर पूछा- कहां…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *