यहां पर 1400 से अधिक पदों पर सरकारी नौकरी पाने का मौका, एक लाख से अधिक होगी मंथली सैलरी, जानिए पूरी डिटेल

अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में है और जरूरी योग्यता रखते हैं, तो उत्तराखंड में निकली इन वैकेंसी…

सरकारी नौकरी

अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में है और जरूरी योग्यता रखते हैं, तो उत्तराखंड में निकली इन वैकेंसी के लिए आप आवेदन कर सकते हैं। यह भर्तियां नर्सिंग ऑफिसर पद के लिए निकली है और सिलेक्शन होने पर मंथली सैलरी एक लाख से ऊपर रहेगी। लेकिन उत्तराखंड मेडिकल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने अभी तक इन भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। तो आइए जानते हैं कब से शुरू होंगे आवेदन और जानिए इस भर्ती से जुड़ी पूरी डिटेल।

कब से शुरू होंगे आवेदन

UKMSSB की इन भर्तियों के लिए आवेदन 12 दिसंबर 2023 से शुरू होंगे, जिसकी अंतिम दिनांक 1 जनवरी 2024 रहेगी और फीस जमा करने की अंतिम तारीख भी 1 जनवरी 2024 ही रहेगी। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 1455 पदों पर भर्ती होगी, जिसमें से नर्सिंग ऑफिसर पुरुषों के 1163 पद हैं और नर्सिंग ऑफिसर फीमेल के 292 पद है।

कौन कर सकता है अप्लाई

UKMSSB के नर्सिंग ऑफिसर पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए और यहां तक एज लिमिट की बात है, तो 21 से लेकर 42 साल तक के कैंडिडेट इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे और रजिस्ट्रेशन लिंक खुलने के बाद आप वेबसाइट पर जाकर फॉर्म फिल कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए उत्तराखंड मेडिकल सर्विस सिलेक्शन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ukmssb.org पर जाकर आवेदन करना होगा।

कैसे होंगे इस भर्ती के सेलेक्शन

UKMSSB के इन पदों का सिलेक्शन बिना परीक्षा के होंगे, जिसमें मात्र डिग्री और डिप्लोमा के मार्क्स के आधार पर कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन होगा और अंत में मेडिकल एग्जामिनेशन लिए जाएगा। आवेदन के शुल्क की बात करें तो ओबीसी कैंडिडेट को 300 रुपये शुल्क देना होगा और वहीं बाकी श्रेणियों के लिए 150 रुपये शुल्क है और सिलेक्शन होने पर सैलरी लेवल 7 के तहत महीने के 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये तक होगी।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *