हिंदी पत्रकारिता दिवसः जानिए पहले हिंदी अखबार ‘उदंत मार्तंड’ के इतिहास के बारे में

हिंदी पत्रकारिता दिवस हर साल 30 मई को मनाया जाता है। इसी दिन साल 1826 ई. में हिंदी भाषा का…

हिंदी पत्रकारिता दिवस हर साल 30 मई को मनाया जाता है। इसी दिन साल 1826 ई. में हिंदी भाषा का पहला अखबार ‘उदन्त मार्तण्ड’ प्रकाशित हुआ था। इसका प्रकाशन तत्कालीन कलकत्ता से पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने शुरू किया था। मूल रूप से कानपुर के रहने वाले जुगल किशोर शुक्ल वकील भी थे।

Hindi Journalism Day: Know about the history of first Hindi newspaper 'Udant Martand'
Hindi Journalism Day: Know about the history of first Hindi newspaper 'Udant Martand'

उन्होंने कलकत्ता के बड़ा बाजार इलाके में अमर तल्ला लेन, कोलूटोला से ‘उदन्त मार्तण्ड’ अखबार को प्रकाशित करना शुरू कर दिया। ‘उदन्त मार्तण्ड’ के पहले अंक की 500 प्रतियां छापी गई थीं। ‘उदन्त मार्तण्ड’ एक ऐसा अखबार था, जो ईस्ट इंडिया कंपनी की दमनकारी नीतियों के खिलाफ खुलकर लिखना शुरू कर दिया था। 8 पेज का ये अखबार हर मंगलवार को निकलता था। ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ खबरें प्रकाशित करने के चलते ब्रिटिश हुकूमत ने इसमें कानूनी अड़चनें लगा दीं। परिणाम यह रहा कि यह अखबार अधिक दिनों तक प्रकाशित नहीं हो पाया।

इसी के साथ उस समय इस अखबार को ज्यादा पाठक भी नहीं मिले। इस कारण इसे डाक के जरिए दूसरे शहरों में भेजा जाता था। चूंकि डाक से भेजना उस समय काफी महंगा पड़ता था। अंग्रेज सरकार ने भी डाक पर अधिक टैक्स लगा दिया, ताकि इस अखबार को अधिक समय तक प्रकाशित नहीं कराया जा सके। इस कारण इसका प्रकाशन दिसंबर 1826 को बंद कर दिया गया।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने दी शुभकामनाएं

वहीं, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने हिंदी पत्रकारितात दिवस पर पत्रकारों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने ट्वीट किया- पत्रकार साथियों को हिंदी पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं। 1826 में आज के दिन प्रथम हिंदी भाषी अखबार ‘उदन्त मार्तण्ड’ का प्रकाशन हिंदी पत्रकारिता की नींव बना। निडर और निष्पक्ष पत्रकारिता के माध्यम से लोकतंत्र को सशक्त करने तथा देश को दिशा देने वाले सभी मीडियाकर्मियों का अभिनन्दन।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *