स्मार्टफोन का कर रहे हैं ज्यादा इस्तेमाल तो हो सकती है नपुंसकता, जानें क्या है कारण

आजकल मोबाइल फोन हमारे जीवन का एक जरूरी हिस्सा बन चुका है। इसके बिना दैनिक जीवन के बहुत से काम…

आजकल मोबाइल फोन हमारे जीवन का एक जरूरी हिस्सा बन चुका है। इसके बिना दैनिक जीवन के बहुत से काम मुश्किल लगते हैं, लेकिन क्या आपको पता है स्मार्टफोन आपके हेल्थ को धीरे-धीरे नुकसान पहुंचा रहा है। दरअसल, स्मार्टफोन के अधिक इस्तेमाल से पुरुष नपुंसक हो सकते हैं, क्योंकि स्मार्टफोन का बार-बार हीट होना पुरुषों की नपुंसकता की वजह है। जब आपका स्मार्टफोन हिट होता है तो इसका सीधा असर आपके शरीर पर पड़ता है और आपको नपुंसकता जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

Impotence can happen if you are using smartphone more
पुरुषों और महिलाओं दोनों पर प्रभाव

एक स्टडी के अनुसार, मोबाइल फोन पुरुषों की फर्टिलिटी पर बुरा प्रभाव डालती है। इससे पुरुषों के स्पर्म काउंट कम होते हैं। खासकर यह समस्या मोबाइल फोन को पेंट की जेब में रखने से होती है। इसका प्रभाव महिलाओं पर भी पड़ता है, लेकिन पुरुषों की तुलना में महिलाओं पर इसका असर कम होता है।

क्या है वजह?

पिछले कुछ सालों में इस विषय पर कई रिपोर्ट सामने आए हैं, जिसमें उन्होंने इसकी वजह इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन है, जो पुरुषों की फर्टिलिटी से थर्मल और नॉन थर्मल दोनों ही मैकेनिज्म से इन्टरैक्ट होती है। मोबाइल फोन के रेडिएशन की वजह से पुरुषों में स्पर्म काउंट और उसकी मोबिलिटी में कमी आती है। इतना ही नहीं, इसकी वजह से स्पर्म मॉर्फोलॉजी भी प्रभावित होती है।

कैसे पहुंचाता है नुकसान?

इसके पीछे का साइंस बहुत ही सिंपल है, क्योंकि इस डिवाइस से बहुत ज्यादा रेडिएशन और गर्म होने के कारण यह समस्याएं हो सकती है, जो हमारे शरीर में रिएक्टिव ऑक्सीजन स्पीशीज (ROS) मॉलिक्यूल का लेवल बढ़ता देती है। इसकी वजह से शरीर में ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस बनता है और सेल्स में ROS के बनने की वजह से DNA और RNA प्रोटीन को नुकसान पहुंचता है और इसकी वजह से सेल्स की भी डेथ हो जाती है।

कैसे बच सकते हैं आप?

हालांकि, पुरुषों की नपुंसकता के और भी कारण हो सकते हैं। डॉक्टरों की मानें तो आप अच्छी नींद लें, खानपान का अच्छा सेवन करें और मोबाइल फोन को फ्रंट पॉकेट में ना रखें। मोबाइल फोन या लैपटॉप को पैर पर रखकर न चलाएं, क्योंकि इससे आपके स्पर्म काउंट कम हो सकते हैं। मोबाइल फोन से दूरी बनाकर आप इन सब से बच सकते हैं। हर वक्त फोन को यूज न करें, जब उसकी जरूरत हो तब फोन का इस्तेमाल करें। आप यह छोटी-छोटी बातों को ध्यान रखकर नुकसान को कम कर सकते हैं।

Related post

30 मिनट से ज्यादा मोबाइल का फोन इस्तेमाल, पड़ सकता है भारी? जानें किस तरह की हो सकती है समस्याएं

30 मिनट से ज्यादा मोबाइल का फोन इस्तेमाल, पड़…

दैनिक जीवन में मोबाइल फोन लोगों के लिए एक अहम हिस्सा बन चुका है। आजकल काम ऑनलाइन होते जा रहे हैं,…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *