PM मोदी की यूएस यात्रा से पहले ‘मोदी जी थाली’ लॉन्च, ये व्यंजन होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने अमेरिका की यात्रा करने वाले हैं। पीएम मोदी की इस यात्रा से अभी से यूएस…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने अमेरिका की यात्रा करने वाले हैं। पीएम मोदी की इस यात्रा से अभी से यूएस में बसे भारतीयों में उत्साह देखने को मिल रहा है। आलम ऐसा है कि न्यूजर्सी के एक रेस्टोरेंट में पीएम मोदी के नाम पर खाने की थाली लांच की गई है। पीएम मोदी अमेरिका के दौरे पर निकले उससे पहले उनके नाम की चर्चा अमेरिका में होने लगी है। रेस्टोरेंट में इस थाली का नाम ‘मोदी जी थाली’ रखा गया है।

‘मोदी जी थाली’ में ये व्यंजन होंगे शामिल

शेफ श्रीपाद कुलकर्णी द्वारा बनाई की गई ‘मोदी जी थाली’ में भारतीय व्यंजनों को शामिल किया गया है। इस थाली में खिचड़ी, रसगुल्ला, सरसों दा साग और दम आलू से लेकर कश्मीरी, इडली, ढोकला, छाछ और पापड़ तक व्यंजन शामिल हैं। बता दें पीएम मोदी इसी महीने अमेरिका का अपना पहला राजकीय दौरा करेंगे। मोदी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर अमेरिका जा रहे हैं। जहां 22 जून को मोदी जी‌ रात्रि भोजन की मेजबानी करेंगे।

पीएम मोदी बनेंगे पहले भारतीय प्रधानमंत्री

पीएम मोदी का यह दौरा खास है क्योंकि अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को दूसरी बात संबोधित करने वाले वह पहले भारतीय पीएम होंगे। एसएमई न्यूजर्सी के एक रेस्टोरेंट में पीएम मोदी की यात्रा से पहले एक थाली लांच की है। इस थाली का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भारतीय अमेरिकी समुदाय के सदस्यों का कहना है कि एक वक्त था जब भारत को अविकसित देश के रूप में जाना जाता था। लेकिन पिछले 10 सालों में सब कुछ बदल चुका है।

Related post

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने दिए 5 प्रस्ताव, अंतरिक्ष और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने पर विचार

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने दिए 5…

दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (पीएम नरेंद्र मोदी) ने पांच…
केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लोकसभा में आज से होगी चर्चा, शुरूआत कर सकते हैं राहुल गांधी

केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लोकसभा में आज…

पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। अविश्वास प्रस्ताव पर आज से…
पीएम मोदी और यूपी के सीएम के चुनाव कार्ड में नाम से छेड़छाड़ करने वाला युवक पकड़ा गया

पीएम मोदी और यूपी के सीएम के चुनाव कार्ड…

पीएम मोदी और यूपी के सीएम के चुनाव कार्ड में नाम-पते से छेड़छाड़ करने वाला युवक पकड़ा गया है। इसमें आरोपी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *