सरकार के खिलाफ बोलना पड़ा महंगा, सत्यपाल मलिक को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से पूछताछ के लिए समन भेजा है। जांच एजेंसी…

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से पूछताछ के लिए समन भेजा है। जांच एजेंसी ने उन्हें भ्रष्टाचार के दो मामलों को लेकर 27 और 28 अप्रैल को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है। हालांकि सीबीआई की तरफ से ऐसी पुष्टि नहीं की गई है। मीडिया रिपोर्ट में इसके बारे में जानकारी सामने आई है। बता दें, सत्यपाल मलिक इन दिनों सरकार के खिलाफ मुखर होकर बोल रहे हैं।

बता दें, जांच एजेंसी ने जम्मू-कश्मीर में दो प्रोजेक्ट में गड़बड़ियों को लेकर केस दर्ज किया था। इसी मामले में सीबीआई ने उनसे पूछताछ करेगी। मलिक ने दावा किया था कि उन्हें दो फाइल साइन करने के लिए 300 करोड़ का ऑफर मिला था। सीबीआई ने पिछले साल अक्टूबर में भी उनसे पूछताछ की थी।

Satyapal Malik
सीबीआई पूछताछ को लेकर मलिक की प्रतिक्रिया

सत्यपाल मलिक ने कहा कि मेरे दी गई रिपोर्ट के संबंध में सीबीआई कुछ स्पष्टीकरण चाहती है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक उन्हें सीबीआई ने बीमा घोटाले से जुड़े सवालों का जवाब देने को लेकर नोटिस जारी किया है।

सत्यपाल मलिक ने क्या दावा किया था?

बता दें, पिछले कुछ समय से सत्यपाल मलिक ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। उन्होंने द वायर को दिए साक्षात्कार में कहा था कि आरएसएस और बीजेपी नेता राम माधव ने स्कीम पास कराने के लिए उनके पास आए थे और 300 करोड़ रुपए देने की पेशकश की थी। वहीं, सत्यपाल मलिक के इस दावे पर राम माधव ने इसे निराधार बताया था। उन्होंने मलिक के खिलाफ मानहानि का नोटिस भेजा है। वहीं, पुलवामा हमला के घटना को लेकर भी उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा था। उनका कहना था कि उन्होंने सेना को हवाई मार्ग से ले जाने के लिए पीएम मोदी से बात की थी, जिसे उन्होंने उन्हें चुप रहने को कहा था।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *