जयपुर का रामबाग पैलेस दुनिया के टॉप होटलों में शुमार, एक रात रुकने का किराया जान रह जाएंगे दंग

राजस्थान के जयपुर का रामबाग पैलेस को एक पॉप्युलर ऑनलाइन ट्रैवल साइट ने दुनिया के टॉप 10 होटल में शामिल…

राजस्थान के जयपुर का रामबाग पैलेस को एक पॉप्युलर ऑनलाइन ट्रैवल साइट ने दुनिया के टॉप 10 होटल में शामिल किया है। ब्रिटेन के प्रतिष्ठित टेबल पब्लिकेशन ने विश्व के टॉप 10 हेरिटेज होटलों की रैंकिग में जयपुर के रामबाग पैलेस को छठा स्थान दिया है। जयपुर का रामबाग पैलेस कभी जयपुर राजघराने का गेस्ट हाउस हुआ करता था, जिसे 1835 में बनाया गया था, लेकिन आज यह एक आलीशान होटल में तब्दील कर दिया हैं। यहां जाने वाले पर्यटक भारतीय संस्कृति की मेहमाननवाजी की एक अलग अनोखी झलक देख सकते हैं। यहां जाकर आप राजसी ठाट बाट का आनंद उठा सकते हैं। यह पैलेस अपनी नायाब खूबसूरती, बेहतरीन आर्किटेक्चर और इतिहास के लिए जाना जाता है।

Jaipur's Rambagh Palace is one of the top hotels in the world, the fare for one night stay will surprise you
रामबाग पैलेस का इतिहास

जयपुर का रामबाग पैलेस महाराजा सवाई मानसिंह द्वितीय और उनकी रानी महारानी गायत्री देवी का निवास स्थान हुआ करता था, जिसे जयपुर का गहना के रूप में जाना जाता है। रामबाग पैलेस 47 एकड़ में फैला हुआ है, जिसमें एक बड़ा उद्यान, बड़ा बरामदा और लग्जरी रूम के साथ कई सारी ए वन सर्विसेस मौजूद हैं। यहां आने वाले मेहमानों को एकदम शाही मेहमाननवाजी मिलती है।

रामबाग पैलेस का एक दिन का किराया

रामबाग पैलेस में अलग-अलग सुइट और होटल में 70 से ज्यादा लग्जरी रूम्स हैं। यहां एक रात रुकने का किराया ₹30000 से शुरू होता है। यहां के प्रेसीडेंशियल सुइट को ‘सुख निवास’ के नाम से जाना जाता है। अगर आप होटल के ‘सुख निवास’ सुइट में रुकना चाहते हैं, तो आपको एक रात के लिए 10 लाख रुपये तक देने पड़ सकते हैं। ऑफ-सीजन में भी सुइट में एक रात रुकने के लिए 4.7 लाख रुपए का खर्च करना पड़ सकता है। इस होटल में आपको सुवर्ण महल, राजपूत रूम, स्टीम वरांडा कैफे, पोलो और रेस्टोरेंट् ऑप्शन की सुविधा भी उपलब्ध है।

दुनिया के टॉप 10 हेरिटेज होटल

1. यू. एस.- ओमनी शोरेहम होटल
2. केन्या- ट्रीटॉप्स लॉज
3. यू. एस- द डॉन सीज़र
4. जर्मनी- होटल डे रोम
5. स्पेन- पेराडोर डे सेंटिआगो डे कॉम्पोस्टेला
6. भारत- रामबाग पैलेस ,जयपुर
7. कनाडा- फेयरमोंट शेटेउ लेक लुईस
8. सिंगापुर- रेफल्स होटल
9. पेरू- इनकाटेर्रा ला कासोना
10. फ्रांस- इंटर कॉन्टिनेंटल मार्सिले होटल डियू

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *