- ख़बरें
- February 4, 2023
- No Comment
- 1 minute read
जोशीमठ के बाद अब डोडा में भी दीवारों पर पड़ी दरारें, सरकार ने उठाए ये कदम
जम्मू कश्मीर के डोडा में भी उत्तराखंड के जोशीमठ जैसे स्थिति सामने आई है। भूधंसाव के चलते डोडा स्थित नई…
जम्मू कश्मीर के डोडा में भी उत्तराखंड के जोशीमठ जैसे स्थिति सामने आई है। भूधंसाव के चलते डोडा स्थित नई बस्ती के गांव में करीब 21 घरों में दरार पड़ गई है। वहीं प्रशासन अब अलर्ट मोड पर आ गया है। आपको बता दें कि डोडा प्रशासन और भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की टीम डोडा के उस भूस्खलन प्रभावित स्थान की जांच कर रही है, जहां पर इमारतों में दरारें आने की सूचना मिली है। एसडीएम अतहर अमीन जरगर ने न्यूज एजेंसी से कहा कि भूस्खलन से 21 इमारतें से कल प्रभावित हुई है। मौजूदा समय में प्रभाव क्षेत्र उसी तक सीमित है, जैसा कि आज सुबह के समय देखा गया। उनका कहना है कि उपायुक्त डोडा और उनके वरिष्ठ अधिकारी रोजाना तौर पर स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।
सर्वेक्षण टीम कर रही अध्ययन
एसडीएम आमीन का कहना था कि सरकार ने भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की एक टीम रवाना की है, जो इस स्थिति का अध्ययन कर रही है। अध्ययन करने के बाद वो अपनी रिपोर्ट सरकार को पेश करेगी। हालांकि लोगों ने इलाका खाली कर दिया है। आपको बता दें कि अधिकारियों ने किश्तवाड़-बटोटे राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट थाथरी की नई बस्ती में एक मस्जिद और एक मदरसे को भी असुरक्षित घोषित किया था।
प्रशासन की तरफ से उठाए गए कदम
वहीं इससे पहले बीते शुक्रवार को एसडीएम अतहर अमीन जरगर की जानकारी के मुताबिक उन्होंने खतरे से प्रभावित घरों को असुरक्षित होने के चलते 19 परिवारों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया था और वहां की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। इसके अतिरिक्त स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। उनका कहना था कि उपायुक्त और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पूरे घटनास्थल का दौरा किया और इससे प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता का आश्वासन भी दिया।