खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में गोली मारकर हत्या

कुख्यात खालिस्तानी आतंकवादी और 10 लाख रुपये का इनामी हरदीप सिंह निज्जर को कनाडा में गोली मार कर हत्या कर…

कुख्यात खालिस्तानी आतंकवादी और 10 लाख रुपये का इनामी हरदीप सिंह निज्जर को कनाडा में गोली मार कर हत्या कर दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक गुरुद्वारे के पास पार्किंग में निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। खुफिया एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, जिस समय निज्जर को गोली मारी गई, उस समय उसके साथ दो अन्य लोग भी थे। फिलहाल जांच एजेंसियां ​​हमलावरों की पहचान करने में जुटी हैं और मृतकों की आधिकारिक शिनाख्त की प्रक्रिया भी जारी है।

Khalistani terrorist Hardeep Singh Nijjar shot dead in Canada

खुफिया एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर कई सालों से कनाडा में रह रहा था और वहीं से भारत के खिलाफ खालिस्तान के आतंकवाद को हवा दे रहा था। खुफिया सूत्रों के मुताबिक पिछले एक साल में निज्जर भारतीय जांच एजेंसियों के लिए और भी बड़ा सिरदर्द बन गया था, क्योंकि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों को रसद और पैसा विदेशों में मुहैया कराने लगा था।

भारत सरकार ने निज्जर को आतंकवादी घोषित किया था

कुछ दिनों पहले, भारत सरकार ने हरदीप सिंह निज्जर को एक नामित आतंकवादी घोषित किया था। कुछ महीने पहले फिलीपींस और मलेशिया में नाइजर के दो साथियों को गिरफ्तार किया गया था। तब से उम्मीद जताई जा रही थी कि जल्द ही उनकी गिरफ्तारी हो जाएगी, लेकिन अब उसकी हत्या कर दी गई है।

Related post

अमेरिका में भारतीय दूतावास पर खालिस्तानीयों का हमला, देर रात लगाई आग

अमेरिका में भारतीय दूतावास पर खालिस्तानीयों का हमला, देर…

खालिस्तानी समर्थकों ने अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास में आग लगाई थी। सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरु पवन सिंह ने 8…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *