- ख़बरें
- February 9, 2023
- No Comment
- 1 minute read
कियारा और सिद्धार्थ का दिल्ली स्थित घर में भव्य स्वागत, ढोल की थाप पर जमकर नाचे
बॉलीवुड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ होटल में आयोजित एक भव्य समारोह शादी…
बॉलीवुड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ होटल में आयोजित एक भव्य समारोह शादी के बंधन में बंध गए। शादी के बाद बुधवार को दोनों दिल्ली लौट आए। कपल को मैचिंग रेड आउटफिट में एयरपोर्ट पर देखा गया। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें वह फोटो खिंचवाते और सभी को शादी का लड्डू खिलाते दिख रहे हैं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा के दिल्ली वाले घर से बुधवार रात का एक वीडियो एक फोटो जर्नलिस्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसे देखकर प्रशंसक गदगद हो रहे हैं। इसमें दोनों को ढोल की थाप पर डांस करते देखा जा रहा है। एक प्रशंसक ने कपल को ‘क्यूटीज’ कहा तो दूसरे ने लिखा- ऐसा ही स्वागत होना चाहिए।
सिड और कियारा जब एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्होंने मीडिया का अभिवादन किया और एयरपोर्ट पर जमकर फोटो भी क्लिक कराए। बाद में उसी रात जब ये कपल दिल्ली स्थित घर पहुंचा तो उनके लिए भव्य स्वागत का आयोजन किया गया था। वीडियो में सिद्धार्थ और कियारा को घर में प्रवेश करने से पहले एक ढोल की थाप पर दिल खोलकर डांस करते हुए दिखाया गया है। घर को लाइट्स से जबर्दस्त तरीके से सजाया गया था और इस दौरान कपल के परिवार के सदस्य और उनके दोस्त को भी देखा गया।
दिल्ली और मुंबई में होगा रिसेप्शन
कपल आज अपने परिवार और दोस्तों के लिए दो रिसेप्शन की मेजबानी करेगा। पहला रिसेप्शन दिल्ली में और दूसरा मुंबई में होगा। गुरुवार यानी 9 फरवरी को दिल्ली में जबकि 12 फरवरी को मुंबई में रिसेप्शन का आयोजन होगा। इस रिसेप्शन में फिल्म उद्योग से जुड़ी कई हस्तियां मौजूद होंगी। मुंबई में रिसेप्शन के लिए कपल 10 फरवरी को दिल्ली से रवाना होंगे।