- ख़बरें
- February 28, 2023
- No Comment
- 1 minute read
मैदान पर कब वापसी करेंगे ऋषभ पंत? सौरव गांगुली ने किया बड़ा खुलासा
मैदान पर कब वापसी करेंगे ऋषभ पंत? सौरव गांगुली ने किया बड़ा खुलासा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव…
मैदान पर कब वापसी करेंगे ऋषभ पंत? सौरव गांगुली ने किया बड़ा खुलासा
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने ऋषभ पंत की वापसी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत को भारतीय टीम में वापसी करने में दो साल तक का समय लग सकता है। बता दें, दिसंबर में क्रिकेटर ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। गांगुली ने मंगलवार को आईपीएल के बारे में बात करते हुए कहा कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम में ऋषभ पंत की जगह की भरपाई काफी मुश्किल है। गौरतलब है कि सौरव गांगुली आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स टीम के साथ प्रबंधक की भूमिका में जुड़े हुए हैं।
वापसी में लगेंगे कुछ साल
सौरव गांगुली ने कहा कि दिसंबर 2022 में ऋषभ पंत का गंभीर सड़क हादसा हुआ था और उसके बाद मेरी उनसे कई बार बात हुई है. साथ ही ऋषभ पंत भी बुरे दौर से गुजर रहे हैं। मैं उनके जल्द स्वस्थ होने और टीम में वापसी की कामना करता हूं। एक साल या कुछ सालों में वह भारतीय टीम में खेलने के लिए वापसी करेंगे।
दो नामों पर अटके गांगुली
आने वाले दिनों में आईपीएल शुरू होने वाला है और दिल्ली कैपिटल्स के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत एक्सीडेंट के बाद आराम कर रहे हैं। टीम ने अभी यह घोषणा नहीं की है कि आईपीएल दिल्ली कैपिटल्स की टीम में उनकी जगह कौन लेगा? सौरव गांगुली यह तय नहीं कर सके हैं कि ऋषभ पंत की जगह युवा क्रिकेटर अभिषेक पोरेल या अनुभवी शेल्डन जैक्सन में से कौन बेहतर होगा?
डेविड वार्नर को मिली कप्तानी
बता दें, कुछ दिन पहले ही डेविड वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया गया है। डेविड वार्नर इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी कर चुके हैं। वहीं, खास बात यह है कि दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता में तीन दिवसीय ट्रेनिंग कैंप आयोजित किया है। इस कैंप में ईशांत शर्मा, पृथ्वी शॉ, चेतन सकारिया, मनीष पांडे सहित अन्य खिलाड़ी मौजूद रहे।