- ख़बरें
- July 11, 2023
- No Comment
- 1 minute read
‘आदिपुरुष’ को लेकर मनोज मुंतशिर ने किया ट्वीट, कहा- बिना शर्त माफी मांगते हैं
बॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ रिलीज हुई और उसके साथ ही विवाद में घिर गई। इस फिल्म का इंतजार…
बॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ रिलीज हुई और उसके साथ ही विवाद में घिर गई। इस फिल्म का इंतजार पिछले कई वक्त से लोग कर रहे थे, क्योंकि यह बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म भी थी। लेकिन रिलीज के साथ ही इसे लोगों की आलोचना का सामना करना पड़ा। परिणाम यह रहा कि बॉलीवुड की यह डिजास्टर साबित हुई। फिल्म के डायलॉग्स को लेकर सबसे ज्यादा विवाद हुए। ऐसे में फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर ने फिर से एक ट्वीट किया है।

मनोज मुंतशिर ने ट्वीट करके फिर से एक बार माफी मांगी है। उन्होंने ट्वीट में कहा कि साधु-संतों और श्रीराम के भक्तों की भावनाएं आहत हुई, उसके लिए माफी मांगते हैं। साथ ही उन्होंने ट्वीट में इस बात का भी जिक्र किया कि वह स्वीकार करते हैं कि ‘आदिपुरुष’ की वजह से जन भावनाएं आहत हुई, इसके लिए वह बिना किसी शर्त के माफी मांगते हैं।
मनोज मुंतशिर को होना पड़ा ट्रोल
बता दें कि ‘आदिपुरुष’ फिल्म की रिलीज के पहले दर्शक फिल्म को देखने के लिए उत्साहित थे। फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग भी काफी हुई थी। फिल्म को दमदार ओपनिंग भी मिली, लेकिन फिल्म देखने के बाद दर्शकों को निराशा मिली। क्योंकि फिल्म के डायलॉग को लेकर दर्शक नाराज हो गए। दर्शकों को परेशानी इस बात से थी कि फिल्म के डायलॉग रामायण के पात्रों को शोभा नहीं दे रहे थे। इसमें टपोरी भाषाओं का इस्तेमाल किया गया था। इस बात को लेकर मनोज मुंतशिर को भी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। इसके बाद उन्होंने माफी मांगी है।