- ख़बरें
- February 14, 2023
- No Comment
- 1 minute read
नवजोत सिंह सिद्धू की रिहाई की चर्चा जोरों पर, जानिए कब आएंगे जेल से बाहर
नवजोत सिंह सिद्धू की रिहाई की चर्चा जोरों पर, जानिए कब आएंगे जेल से बाहर पंजाब के पूर्व मंत्री नवजोत…
नवजोत सिंह सिद्धू की रिहाई की चर्चा जोरों पर, जानिए कब आएंगे जेल से बाहर
पंजाब के पूर्व मंत्री नवजोत सिद्धू की रिहाई को लेकर काफी चर्चा हो रही है, लेकिन जेल विभाग के अधिकारी इस पर कुछ खुल कर बोलने को तैयार नहीं है। मिली खबर के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि सिद्धू को जेल में उनके सही काम और अच्छे आचरण के कारण 90 दिनों की छूट दी जाएगी। आपको मालूम होगा कि सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धू को दोषी करार किया था और एक साल की सजा सुनाई थी। इसी के चलते इन्हें पिछले साल 20 मई को जेल में डाल दिया गया था।
आपको बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू को उनके सही काम और अच्छे आचरण को देखते हुए छूट प्रदान की जा सकती है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि कांग्रेस नेता सिद्धू 19 फरवरी तक जेल से रिहा हो सकते हैं। बनाए गए नियमों के अनुसार नवजोत सिद्दू को जेल फैक्ट्री में काम करने को लेकर 60 दिन और अपने सही आचरण को लेकर 30 दिन की छूट मिलने की संभावना है।
जेल अधीक्षक के पास होती है शक्तियां
दि ट्रिब्यून की रिपोर्ट की माने तो ये शक्तियां जेल अधीक्षक के क्षेत्राधिकार में होती है। वो राज्य सरकार के बगैर अनुमति के इन खास शक्तियों का इस्तेमाल करके सिद्धू को रिहाई प्रदान कर सकते हैं। वहीं जेल विभाग के अधिकारी कांग्रेस नेता सिद्धू की रिहाई को लेकर अभी कुछ कहने को तैयार नहीं हैं। कांग्रेस नेता सिद्धू की रिहाई की खबरों ने कुछ दिनों पहले भी जोर पकड़ा था। लेकिन बाद में उन्हें केंद्र और राज्य सरकार की ओर से हरी झंडी नहीं मिली थी। कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू मौजूदा समय में जेल में सजा काट रहे हैं। इन्हें कोर्ट ने दोषी करार किया था।