Oscar 2024: विक्रांत मैसी की फिल्म ’12वीं फेल’ ऑस्कर के लिए भेजी गई, क्या अवॉर्ड जीत पाएगी?

Oscar 2024: विक्रांत मैसी की फिल्म ’12वीं फेल’ ऑस्कर के लिए भेजी गई, क्या अवॉर्ड जीत पाएगी? विक्रांत मैसी की…

Oscar 2024: विक्रांत मैसी की फिल्म '12वीं फेल' ऑस्कर के लिए भेजी गई, क्या अवॉर्ड जीत पाएगी?

Oscar 2024: विक्रांत मैसी की फिल्म ’12वीं फेल’ ऑस्कर के लिए भेजी गई, क्या अवॉर्ड जीत पाएगी?
विक्रांत मैसी की फिल्म ’12वी फेल’ लगभग एक महीने पहले 27 अक्टूबर को रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। गौरतलब है कि विघु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित ’12वी फेल’ फिल्म आलोचनात्मक एवं कॉमर्शियल रूप से सफल सिद्ध हुई। लोगों को फिल्म में विक्रांत मैसी की एक्टिंग बहुत पसंद आई। लोगों ने जमकर उनके काम की तारीफ भी की है। तो अब इस फिल्म की सफलता की कड़ी में एक और अच्छी खबर है कि हाल ही में विक्रांत ने पुष्टि की है कि ’12वी फेल’ को अकेडमी अवॉर्ड 2024 के लिए प्रस्तुत किया गया है।

बता दें कि पिछले महीने कहा गया था कि 2024 में विघु विनोद चोपडा की ड्रामा फिल्म ’12वीं फेल’ ऑस्कर के लिए आगे बढ़ रही है। विक्रांत मैसी ने बताया कि फिल्म को इंडिपेंडेंट नॉमिनेशन के तौर पर ऑस्कर के लिए भेज दिया गया है। विक्रांत ने बताया कि 15 साल की आयु से उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था और शुरुआत टेलीविजन से की थी। फिर उन्होंने फिल्म जगत में कदम रखा। एक्टर ने बताया कि ’12वी फेल’ उनके करियर की बेस्ट फिल्म साबित हुई है।

25 करोड़ की फिल्म ने की 53 करोड़ की कमाई

’12वी फेल’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रही है। केवल 25 करोड़ में बनी फिल्म ने वर्ल्डवाइड 53 करोड का कलेक्शन किया है। सिर्फ भारत में ही फिल्म ने 42 करोड़ के करीब कलेक्शन कर लिया है। बता दें कि अभी भी यह फिल्म थिएटर्स में लगी है और लोग इस फिल्म को देखने भी जा रहे हैं।

IPS अफसर मनोज कुमार के जीवन पर आधारित

फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति पर आधारित है जो 12वीं फेल होने के बावजूद IPS अफसर बनता है। बता दें कि विक्रांत मैसी ने इस फिल्म मे IPS मनोज कुमार के रोल में दिखे और अपनी एक्टिंग से उन्होंने इस फिल्म में जान भर दी थी। बता दें कि, फिल्म अनुराग पाठक द्वारा लिखित किताब पर आधारित है। जिसमें IPS अफसर मनोज कुमार एवं श्रद्धा जोशी की जीवन की कहानी बताई गई है। इस फिल्म को दिल्ली के मुखर्जी नगर में शूट किया गया है। ’12वी फेल’ के पहले जैकी भगनानी की यंगिस्तान एवं संजय दत्त की ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ को भी स्वतंत्र तौर पर नॉमिनेशन के लिए भेजा गया है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *