‘पठान’ फिल्म के गाने पर जमकर नाचे जर्मनी के फैंस, वीडियो देख शाहरुख ने किया वादा

शाहरुख खान की फिल्म पठान इन दिनों सुर्खियों में है। किंग खान की एक्टिंग का जादू एक बार फिर से…

शाहरुख खान की फिल्म पठान इन दिनों सुर्खियों में है। किंग खान की एक्टिंग का जादू एक बार फिर से लोगों के ऊपर कर बोल रहा है। वहीं कमाई के मामले में इसने कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़कर रख दिया है। वहीं, ‘पठान’ फिल्म को विदेशों में किस कदर पसंद किया जा रहा, इसका जीता जागता नजारा जर्मनी में देखने को मिला है। जर्मनी में किंग खान के फैंस ‘झूमे जो पठान’ गाने पर झूमते नजर आ रहे हैं। इसे देखकर किंग खान भी मुस्कुराने लगे। वहीं अब ये डांस वीडियो सोशल पर वायरल हो रहा है।

pathaan

 

चार साल बाद नजर आए शाहरुख

मनोरंजन की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले लोगों को बखूबी पता होगा कि शाहरुख ने बड़े पर्दे पर वापसी चार सालों बाद की है। इससे पहले वो फिल्म जीरो में लीड रोल में नजर आए थे। लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नाकामयाब साबित हुई थी। फिल्म पठान से शाहरुख का फिल्मी करियर दोबारा से चमक उठा है। पठान फिल्म को दुनिया के कोने-कोने के लोग पसंद कर रहे हैं।

pathaan 1

 

वीडियो को देख भावुक हुए किंग खान

शाहरुख खान का जो वीडियो हाल में वायरल हो रहा है, इसे देखकर आपका भी दिन बन जाएगा। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किंग खान के फैंस जर्मनी के ठंड के मौसम में सड़कों पर डांस करते नजर आरहे हैं। वीडियो को शेयर करने वाले ने कैप्शन में लिखा- आपके साथ अब जर्मनी भी झूम रहा है। इस कदर ठंड होने के बावजूद भी उन्हें पूरा भरोसा है कि आप यहां फिर से आएंगे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख शाहरुख भी इमोशनल हो गए हैं। उन्होंने बकायदा जवाब दिया- बेशक आऊंगा जर्मनी। इतने तेज ठंड में इतना उम्दा डांस करने के लिए शुक्रिया…।’

 

दबंग खान कैमियो रोल में नजर आए                                   

‘पठान’ फिल्म का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद ने किया था। शाहरुख के अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ने विलेन का रोल अदा किया था। यही नहीं, फिल्म में सलमान खान का भी कैमियो रोल था। मौजूदा समय में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक रिकॉर्ड कायम कर रही है।

Related post

‘पठान’ का बॉक्स ऑफिस पर 8वां दिन, भारत में 350 करोड़ का आंकड़ा होगा पार

‘पठान’ का बॉक्स ऑफिस पर 8वां दिन, भारत में…

शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर बुधवार को अच्छा कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म भारत में 350…
फिल्म ‘पठान’ ने की बंपर ओपनिंग, बाहुबली और पुष्पा को भी पछाड़ा, जानें पहले दिन की कमाई

फिल्म ‘पठान’ ने की बंपर ओपनिंग, बाहुबली और पुष्पा…

शाहरुख खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हो रही है। फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर…
पठान फिल्म के एक गाने ने मचाया हलचल

पठान फिल्म के एक गाने ने मचाया हलचल

  पठान फिल्म के एक गाने ने मचाया हलचल   पठान फिल्म के एक गाने ने मचाया हलचल- बहुत सारे लोग…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *