मणिपुर मामले में लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर, आरोपी का जलाया घर, संसद में हंगामा

पिछले दो दिनों से मणिपुर को लेकर देशभर में लोगों का गुस्सा चरम सीमा पर है। दरअसल, मणिपुर में दो…

पिछले दो दिनों से मणिपुर को लेकर देशभर में लोगों का गुस्सा चरम सीमा पर है। दरअसल, मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाया गया और उनके साथ छेड़छाड़ की गई। इसका वीडियो वायरल होने के बाद देशभर में लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है। शुक्रवार के दिन भी इस मामले को लेकर संसद भवन तक विरोध देखने को मिला। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद मणिपुर के हालात और भी बिगड़ गए हैं। यहां पर भीड़ ने इस अपराध के मुख्य आरोपी के घर को आग लगा दी। इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। राज्य की पुलिस अन्य दोषियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास में है।

People's anger on the seventh sky in the Manipur case, the house of the accused was burnt, uproar in the Parliament

मणिपुर मामले में राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग भी सक्रिय हो गया है। दो महिलाओं के साथ हुई बर्बरता को लेकर मणिपुर सरकार और राज्य पुलिस को नोटिस भी जारी किए गए हैं। इस मामले में आयोग ने पुलिस महानिदेशक को भी नोटिस जारी करके 4 हफ्ते में इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है।

सदन की कार्यवाही स्थगित

दूसरी तरफ संसद के मानसून सत्र में मणिपुर मामले को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। जिसको लेकर संसद के दोनों सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा। मणिपुर मामले में अब तक 12 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है इसके इसके लिए 12 संयुक्त टीम बनाई गई है, जिसमें मणिपुर पुलिस केंद्रीय सुरक्षा बल की भी टीम जांच कर रही है।

उपद्रवियों ने लगा दी आग

दूसरी तरफ मणिपुर में वायरल वीडियो केस में मुख्य आरोपी जो साक्ष्य उसके घर को भी उपद्रवियों ने आग लगा दी। जिसके चलते मणिपुर में सुरक्षा और भी कड़ी कर दी गई है। मणिपुर हिंसा मामले में राज्य की राज्यपाल ने डीजीपी को बुलाकर सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश भी दिए हैं।

Related post

मणिपुर वायरल वीडियो केस में बड़ी अपडेट, सीबीआई करेगी जांच, अन्य राज्य में होगी सुनवाई

मणिपुर वायरल वीडियो केस में बड़ी अपडेट, सीबीआई करेगी…

मणिपुर में एक तरफ हिंसा भड़की हुई है और इस हिंसा की आग में घी डालने का काम मणिपुर की महिलाओं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *