प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिवस पर ‘पीएम विश्वकर्मा योजना’ की सौगात, जानें किसे मिलेगा लाभ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रविवार को 73वां जन्मदिन है। इस खास मौके को बीजेपी ‘सेवा पखवाड़ा’ के तौर पर मनाती…

पीएम विश्वकर्मा योजना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रविवार को 73वां जन्मदिन है। इस खास मौके को बीजेपी ‘सेवा पखवाड़ा’ के तौर पर मनाती है। वहीं, इस दौरान देश भर में विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों का आयोजन होता है। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने 73वें जन्मदिन पर एक नई योजना का शुभारंभ किया है, जिसका नाम पीएम विश्वकर्मा योजना है। इस योजना का लाभ सभी राज्यों के नागरिकों को मिलेगा। आइए जानते हैं आखिर यह योजना है क्या और इसका लाभ किस-किस को हासिल होगा।

स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर की थी घोषणा

स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वकर्मा योजना शुरू करने की घोषणा कर दी थी। अब इसकी शुरुआत 17 सितंबर 2023 यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 73वें जन्मदिन पर हो गई है। केंद्र सरकार ने पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत 13,000 करोड़ रुपए का बजट बनाया है। खर्च का लक्ष्य वर्ष 2027-28 तक के लिए रखा गया है।

विश्वकर्मा योजना से इन्हें मिलेगा लाभ

रविवार को विश्वकर्मा जयंती के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी अपनी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की। इस योजना की मदद से पूरे भारत में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के कारीगरों और शिल्पकारों को सहायता प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके तहत इस योजना में 18 पारंपरिक व्यवसाय को शामिल किया गया है। इसमें लोहार, कुम्हार, ताला/पाश साज, बढ़ई, सुनार, राजमिस्त्री, हथौड़ा अन्य औजार साज, धोबी, शस्त्र साज, मछली पकड़ने वाले (मछुवाही) जाल निर्माता, कश्ती निर्माण करने वाले, दर्जी, मूर्तिकार, चटाई झाड़ू बुनकर, काथी साज, मोची/चमड़ा, गुड़िया और खिलौना निर्माता पारंपरिक, नाई हज्जाम और मालाकार शामिल हैं।

15000 रुपये की मिलेगी प्रोत्साहन राशि

पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत लाभार्थियों को 15000 रुपये का टूलकिट प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा और इसके अलावा कौशल कमाई योजना से जोड़कर कारीगर और शिल्पकार के क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान उन लाभार्थियों को 500 रुपये प्रतिदिन का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। इसका मतलब कौशल के साथ-साथ स्टाइपेंड और बाद में टूलकिट दिया जाएगा।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *