‘रामायण’ टीवी शो के राम ने सीता को बेहद खास अंदाज में बर्थडे विश किया, वायरल हुई PHOTOS

टीवी पर प्रसारित होने वाला धार्मिक धारावाहिक ‘रामायण’ में राम और सीता का किरदार गुरमीत और देबिना ने निभाया था।…

टीवी पर प्रसारित होने वाला धार्मिक धारावाहिक ‘रामायण’ में राम और सीता का किरदार गुरमीत और देबिना ने निभाया था। उसके बाद इनकी पहचान घर-घर में हो गई। सोशल मीडिया पर ये दोनों कपल काफी छाए रहते हैं। देबिना का आज 40वां बर्थडे है। इनके जन्मदिन के मौके पर उनके पति गुरमीत चौधरी ने बेहद खास अंदाज में उन्हें बर्थडे की बधाई दी। गौरतलब है कि गुरमीत चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में देबिना के सरप्राइज बर्थडे की तस्वीरें और वीडियो साझा किए हैं।

Ramayana actors Debina

गुरमीत के शेयर किए गए इस खास वीडियोज में देबिना के साथ ही उनके बेहद खास दोस्त और परिवार के चंद लोग नजर आ रहे हैं। टेबल पर तमाम लोग नजर आ रहे हैं। वहीं एक केक को खाते हुए देबिना कह रही है कि इससे अधिक टेस्टी के केक उन्होंने अब तक टेस्ट नही किया। देबिना कई टीवी सीरियल में नजर आ चुकी हैं, लेकिन आज भी लोग उन्हें ‘रामायण’ में निभाए गए सीता के किरदार के लिए काफी पसंद करते हैं। ये सीरियल इनके लिए काफी खास रहा क्योंकि इसी सीरियल से ही गुरमीत चौधरी और देबिना एक दूसरे के करीब आए थे।

लकी रहा अभिनेत्री के लिए साल 2022

छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा देबिना बनर्जी मौजूदा समय में भले ही कोई शो में अभिनय नहीं कर रही हैं। लेकिन वो सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं। देबीना के काफी फैन फॉलोइंग भी हैं। देबिना बनर्जी यूट्यूब चैनल को भी चलाती हैं। जहां पर वो अपनी निजी जिंदगी की चंद झलकियां अक्सर शेयर करती रहती हैं। देबीना और गुरमीत के लिए साल 2022 काफी अच्छा साबित हुआ, क्योंकि बीते साल ही देबिना दो बेटियों की मां बनी थी। अभिनेत्री काफी समय से इनफर्टिलिटी की समस्या पीड़ित थी। एक वीडियो में देबिना ने कहा था कि वो एंडोमेट्रियोसिस नाम की एक बीमारी की गिरफ्त में है। वहीं इनकी पहली बेटी का जन्म आईवीएफ के सहारे हुई थी।

Related post

‘रामायण’ के राम एक बार फिर से धार्मिक किरदार निभाते दिखेंगे, इस भगवान का किरदार निभाएंगे

‘रामायण’ के राम एक बार फिर से धार्मिक किरदार…

रामानंद सागर के लोकप्रिय शो ‘रामायण’ में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल को भला कौन नहीं जानता है?…
‘आदिपुरुष’ के विवाद के बाद टीवी पर होगी ‘रामायण’ की वापसी, जानें कहां देख सकेंगे लोकप्रिय सीरियल

‘आदिपुरुष’ के विवाद के बाद टीवी पर होगी ‘रामायण’…

इस साल की सबसे महंगी और मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ लोगों को खुश करने में कामयाब नहीं हुई। फिल्म हिट होने…
रामायण के राम ने आदिपुरुष फिल्म पर दी प्रतिक्रिया, रामायण के मूल स्वरूप से छेड़छाड़ बिल्कुल गलत

रामायण के राम ने आदिपुरुष फिल्म पर दी प्रतिक्रिया,…

प्रभास सैफ अली खान और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष रिलीज हो चुकी है। लेकिन फिल्म रिलीज होने के साथ ही…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *