- ख़बरें
- July 5, 2023
- No Comment
- 1 minute read
‘सत्यप्रेम की कथा’ वीकेंड के बाद भी करोड़ों का कलेक्शन कर रही, ये रहा बॉक्स ऑफिस रिटर्न
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी आजकल सुर्खियों में हैं। इसके पीछे एक खास वजह भी है। दरअसल, इनकी अभिनीत फिल्म…
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी आजकल सुर्खियों में हैं। इसके पीछे एक खास वजह भी है। दरअसल, इनकी अभिनीत फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ हाल में रिलीज हुई है और ये बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है, लेकिन पहले की अपेक्षा इसकी कमाई कुछ कम होती जा रही है। फिल्म देखने का शौक रखने वालों को पता होगा कि वीकेंड में फिल्म ने अच्छा खासा कलेक्शन किया था। लेकिन बीते मंगलवार को फिल्म 5 करोड रुपए का आंकड़ा भी नहीं छू पाई। ये फिल्म रिलीज का छठा दिन था।
कार्तिक और कियारा की अभिनीत फिल्म दर्शकों को पहले तो काफी पसंद आई थी। इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की थी। वहीं वीकेंड पर भी इसकी कमाई में कुछ खास गिरावट नहीं आई, लेकिन अब पहले की अपेक्षा इसकी कमाई में कुछ गिरावट देखी जा रही है। लोगों का कहना है कि फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का काफी फायदा मिला है। इस फिल्म ने मंगलवार यानी की रिलीज के छठे दिन 5 करोड़ का कलेक्शन किया।
‘सत्यप्रेम की कथा’ ईद के मौके पर 29 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज की गई थी। शुरुआती दिनों में फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ठीक ठाक रहा, लेकिन बाद में इसमें थोड़ी गिरावट आने लगी। रिलीज के महज पांचवे दिन यानी कि बीते सोमवार को इसकी कमाई में कुछ गिरावट नोटिस की गई। सेकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो 3 जुलाई यानी कि 5वें दिन फिल्म की कमाई 4.21 करोड़ रुपए सामने आई, जोकि कमाई के लिहाज से काफी कम था।बीते मंगलवार के दिन का इसका कलेक्शन 4.20 करोड़ तक पहुंच पाया।
वहीं अब टोटल कलेक्शन का जिक्र किया जाए फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर अब तक 46.91 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन 9.25 करोड रुपए कमाए। वहीं दूसरे दिन इसने लगभग 7 करोड़ कमाए तो तीसरे दिन 10 करोड़ से अधिक की कमाई करने में कामयाब रही। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि फिल्म ने वीकेंड पर ही 38.50 करोड़ कमा लिए थे।
फिल्म का निर्देशन समीर विद्वांस ने किया
कार्तिक-कियारा की यह दूसरी बड़ी हिट फिल्म साबित हो सकती है। फिल्म के कलेक्शन को देखकर तो यही कहा जा रहा है कि फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा छूने में कामयाब हो सकती है। फिल्म की कहानी के अलावा कार्तिक और कियारा की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री भी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है।