- ख़बरें
- March 2, 2023
- No Comment
- 1 minute read
SBI खाताधारकों के लिए जरूरी खबर, बैंक ने ग्राहकों को किया आगाह, जानिए क्या कहा
SBI खाताधारकों के लिए जरूरी खबर, बैंक ने ग्राहकों को किया आगाह, जानिए क्या कहा भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने…
SBI खाताधारकों के लिए जरूरी खबर, बैंक ने ग्राहकों को किया आगाह, जानिए क्या कहा
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने ग्राहकों को हर तरह के फ्रॉड से बचने की चेतावनी दी है। साथ ही बैंक ने लोगों को एक नए तरह के फ्रॉड के बारे में बताया है और इससे बचने की सलाह दी है।
अगर आपका अकाउंट भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में है तो आपको इस खबर पर ध्यान देना चाहिए। हाल ही में जालसाजों ने लोगों को ठगने और उनके बैंकों से पैसे निकालने के लिए एक नई तरकीब निकाली है। इस नए तरह के फ्रॉड में कई लोग अपना पैसा गंवा रहे हैं, इसलिए एसबीआई ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है और लोगों को इस तरह के फ्रॉड से बचने की सलाह दी है।
जालसाजों का एक समूह लोगों को किसी तरह के सर्वे में भाग लेने के लिए संदेश भेज रहा है और उन्हें ये भी बोला जा रहा है कि अगर वो सर्वे जीत जाती हैं तो उन्हें फ्री गिफ्ट या कैश में इनाम दिया जाएगा। लालच में आकर लोग सर्वे के नाम पर अपनी अहम जानकारियां दे रहे हैं और फिर ठगी का शिकार हो रहे हैं।
निजी जानकारी किसी से शेयर न करने की सलाह
SBI ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया है कि ऐसे मैसेज या सर्वे से बचना चाहिए जिनमें आपकी निजी जानकारी मांगी गई हो। अगर आपके साथ फ्रॉड हो गई हो तो इसकी जानकारी साइबर क्राइम को दें, ताकि समय रहते आपके साथ हुए फ्रॉड का सामाधान किया जा सके। बैंक ने अपने ट्वीट में कहा कि ग्राहक को बैंक से संबंधित कोई भी जानकारी किसी भी से भी साझा नहीं करनी चाहिए।