सेलेना गोमेज ने इंस्टाग्राम पर 400 मिलियन फॉलोवर्स बनाने वाली पहली महिला बनीं

जानी-मानी सिंगर सेलेना गोमेज को भला कौन नहीं जानता। सोशल मीडिया पर इनका काफी शुमार है। एक मशहूर सिंगर और…

जानी-मानी सिंगर सेलेना गोमेज को भला कौन नहीं जानता। सोशल मीडिया पर इनका काफी शुमार है। एक मशहूर सिंगर और एक्ट्रेस सेलेना गोमेज के इंस्टाग्राम पर तकरीबन 400 मिलियन फॉलोवर्स हो चुके हैं। वहीं इंस्टाग्राम पर इतने बड़े तादाद में फॉलोवर्स बनाने वाली वे पहली महिला है। वहीं इससे पहले इंस्टाग्राम पर सबसे अधिक फॉलोवर्स के काइली जेनर के थे।

Selena gomez

काइली जेनर के इंस्टाग्राम पर 382 मिलियन फॉलोवर्स हैं। इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली महिला सेलिब्रिटी बनने के बाद सेलेना गोमेज ने उन्होंने सोशल मीडिया से ब्रेक लेने का ऐलान किया है। बता दें कि काइली जेनर के इंस्टाग्राम पर 382 मिलीयन फॉलोअर्स हैं। इस लिहाज से इंस्टाग्राम पर ये सबसे अधिक फॉलो की जाने वाली महिला सेलिब्रिटी थी। हालांकि मौजूदा समय में सेलेना गोमेज ने इस पर अपना नाम दर्ज कर लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया से ब्रेक लेने लेने की घोषणा भी की है।

इस वजह से सुर्खियों में हैं सेलेना

सेलेना गोमेज पिछले कुछ दिनों से’ द चैनस्मोकर’ स्टार्स ड्रू टैगगार्ट के साथ रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा में थी। वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक कपल अपने रिश्ते को पब्लिकली शो करने में विश्वास नहीं रखता है। सेलिना ड्रू टैगगार्ट के साथ में कई बार पब्लिकली देखी जा चुकी है। यही नहीं ये डेट नाइट्स पर भी गए हैं। वहीं मिरर डॉट को को एक सोर्स से मिली जानकारी के मुताबिक कपल के बीच में रोमांस का सिलसिला शुरुआती चरण में है।

ट्रोलर्स को इस कदर दिया था जवाब

अभिनेत्री को कुछ समय पहले गोल्डन ग्लोब अवॉर्डस के लिए रेड कार्पेट पर शिरकत करने के बाद उनके मोटापे को लेकर भी लोगों ने काफी ट्रोल किया था बाद में सिंगर ने इसका जवाब भी दिया था। इस दौरान इन्होंने इस बात को स्वीकारा था कि वो कुछ मोटी हो गई है।

चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर करियर की शुरुआत

सेलेना गोमेज के फिल्मी करियर का जिक्र करे तो इन्होंने टीवी सीरीज ‘विजार्ड्स ऑफ वेवरली प्लेस’ में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया था। इसके बाद सेलेना ने म्यूजिक की दुनिया में कदम रखा था। इससे इन्हें बेशुमार कामयाबी मिली। सेलेना ने तमाम चार्ट टॉप एल्बम्स और सिंगल्स रिलीज भी रिलीज हुए हैं। इसमें ‘कम एंड गेट इट’, ‘गुड फॉर यू’ और ‘लूज यू लव’ जैसे एल्बम शामिल है। एंटरटेनमेंट की दुनिया में ये सिंगर और एक्ट्रेस के अलावा प्रोड्यूसर भी रह चुकी हैं। इनका खुद का ब्यूटी ब्रांड भी है।

Related post

शर्मनाक! रील बनाने का ऐसा शौक कि iPhone खरीदने के लिए महिला ने 8 महीने के बेटे को बेच दिया

शर्मनाक! रील बनाने का ऐसा शौक कि iPhone खरीदने…

इस समय लोगों को रील बनाने की लत लग गई है, जिसके लिए वो किसी भी हद तक जाने को तैयार…
Facebook और Instagram अब वसूलेगा हर महीने 699 रुपए, पढ़ें किन्हें और कब से देने होंगे पैसे

Facebook और Instagram अब वसूलेगा हर महीने 699 रुपए,…

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। फेसबुक की मूल कंपनी मेटा (Meta) ने भारत में वेरिफाइड…
विराट, प्रियंका, आलिया और कैटरीना के इंस्टा पर हैं जबर्दस्त फॉलोअर्स, जानें एक पोस्ट के लिए लेते हैं कितने पैसे?

विराट, प्रियंका, आलिया और कैटरीना के इंस्टा पर हैं…

ये तो आप सभी जानते हैं कि बॉलीवुड सितारे कोई भी काम फ्री में नहीं करते। फिर चाहे इंस्टाग्राम पर अपनी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *