- ख़बरें
- July 5, 2023
- No Comment
- 1 minute read
NCP पर हक को लेकर शरद पवार और अजीत पवार का शक्ति प्रदर्शन, आज बुलाई विधायकों की बैठक
महाराष्ट्र में इन दिनों राजनीति चरम पर है। ऐसे में आज शरद पवार और अजीत पवार दोनों ने अहम बैठक…
महाराष्ट्र में इन दिनों राजनीति चरम पर है। ऐसे में आज शरद पवार और अजीत पवार दोनों ने अहम बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि एनसीपी पर किसका हक उस बात को लेकर शक्ति प्रदर्शन होगा। एनसीपी प्रमुख शरद पवार बैंक मुंबई में एक बैठक का आयोजन किया है। जिसमें उन्होंने खुद फोन कर कर सभी विधायकों को बुलाया है। दूसरी तरफ अजित पवार ने भी बांद्रा में पार्टी के विधायकों की बैठक बुलाई है।
एनसीपी के दोनों समूह के विधायक आज अलग-अलग बैठक में भाग लेंगे। एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री बने अजीत पवार ने अपने-अपने समर्थकों को मुंबई इकट्ठा किया है। अब सबकी निगाह आज होने वाली दोनों की बैठक पर होगी। कौन से विधायक इस बैठक में उपस्थित रहेंगे इस बात पर सबकी नजर रहेगी। एनसीपी के दोनों समूह ने अपने अपने विधायकों को बैठक में भाग लेने के लिए व्हिप जारी किया है।
जब से अजीत पवार महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री बने हैं तब से महाराष्ट्र की राजनीति चर्चा का विषय बनी हुई है। अजित पवार के सहयोगी नेता प्रफुल्ल पटेल ने मंगलवार को एक साक्षात्कार में दावा किया था कि 40 से ज्यादा विधायक उनके साथ है। और वह राज्य सरकार में एक पार्टी के रूप में शामिल हुए हैं। बता दें कि विधानसभा में एनसीपी के 53 विधायक हैं। ऐसे में अजित पवार को 36 विधायकों का समर्थन जरूरी है। और उन्होंने दावा किया है कि 40 से ज्यादा विधायक उनका समर्थन कर रहे हैं।
अजीत पवार के साथ जो लोग राज्य सरकार में जुड़े हैं उनको लेकर दावा किया गया है कि अजित पवार के पास 43 विधायकों का समर्थन और विधायकों के हस्ताक्षर पत्र है जो राज्यपाल को सौंपा गया है। ऐसे में आज देखना यह होगा कि एनसीपी पर किसका हक रहेगा।