टीम इंडिया को WTC चैंपियन बनने के लिए मिला 444 रन का टारगेट, भारत के तीन खिलाड़ी लौटे पवेलियन

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 का आज चौथे दिन का खेल हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 8…

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 का आज चौथे दिन का खेल हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 8 विकेट खोकर 270 रन पर घोषित कर दी। इस तरह टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए 444 रन का टारगेट दिया है। भारत की दूसरी पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने की। शुभमन गिल 18 रन बनाकर आउट हो गए हैं। फिलहाल चेतेश्वर पुजारा 27 रन और रोहित शर्मा 43 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत को अब जीत के लिए 352 रनों की दरकार है।

Team India got a target of 444 runs to become WTC champion, Shubman out, Rohit-Pujara at the crease      Team India got a target of 444 runs to become WTC champion, Shubman out, Rohit-Pujara at the crease

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में एलेक्स कैरी ने अपना अर्धशतक पूरा किया। कैरी ने 77वें ओवर की पहली गेंद पर एक रन बनाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद 7वां विकेट मोहम्मद शमी ने लिया, जिसमें मिशेल स्टार्क आउट हुए। कोहली ने मोहम्मद शमी की गेंद पर स्लिप में कैच लिया। मिशेल स्टार्क ने 41 रन बनाए। आखिर में अक्षर पटेल के हाथों पैट कमिंस आउट हो गए और ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी घोषित कर दिया।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में एलेक्स कैरी सबसे ज्यादा 66 रन बनाकर नाबाद रहे। मार्नस लाबुशेन और मिशेल स्टार्क ने भी 41-41 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने 3, मोहम्मद शमी और उमेश यादव ने 2-2 व मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट हासिल किया।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहली पारी में दो शतक लगे

बता दें, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 469 रन के जवाब में भारत की पहली पारी 296 रन के स्कोर पर सिमट गई। इसमें अंजिक्य रहाणे ने सर्वाधिक 89 रन बनाए थे। वहीं, शार्दुल ठाकुर ने भी 51 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा कोई खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाया था। वहीं ऑस्टेलिया की तरफ से ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने शतकीय पारी खेली थी।

Related post

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 100वां मुकाबला इन तीन खिलाड़ियों के लिए है बेहद खास

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 100वां…

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने 500वें मुकाबले में 76वां शतक जड़ दिया है। साथ ही यह टेस्ट…
कोहली-रोहित बाहर, हार्दिक पंड्या कप्तान, आईपीएल में दमदार प्रदर्शन करने वाले इन दो खिलाड़ियों को भी लिया गया

कोहली-रोहित बाहर, हार्दिक पंड्या कप्तान, आईपीएल में दमदार प्रदर्शन…

अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली बीसीसीआई की चयन समिति ने वेस्टइंडीज टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया…
एशिया कप की तारीख का ऐलान होते ही टीम इंडिया को मिली खुशखबरी, दो स्टार खिलाड़ियों की होगी वापसी

एशिया कप की तारीख का ऐलान होते ही टीम…

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को इस साल होने वाले एशिया कप की तारीखों का ऐलान कर दिया। टूर्नामेंट 31…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *