हर-हर महादेव के नारे के साथ खुले केदारनाथ धाम के कपाट, दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

उत्तराखंड के केदारनाथ धाम के कपाट आज 25 अप्रैल को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। पूरे विधि-विधान से पूजा…

उत्तराखंड के केदारनाथ धाम के कपाट आज 25 अप्रैल को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। पूरे विधि-विधान से पूजा करने के बाद कपाट खोले गए। इस बीच बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। बाबा केदारनाथ के जयकारे से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।

गेंदे के फूलों से मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। बताया जा रहा है कि केदारनाथ मंदिर को सजाने में करीब 20 क्विंटल फूलों का इस्तेमाल किया गया है। केदारनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी जगद्गुरु रावल भीम शंकर लिंग शिवाचार्य हैं। उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम के कपाट सुबह छह बजकर 20 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। मंदिर के कपाट खुलने के बाद बाबा की पहली पूजा पूरी श्रद्धा के साथ की गई। इस दौरान ढोल-नगाड़ों की थाप पर श्रद्धालु भगवान शिव की भक्ति में डूबे नजर आए।

 

Kedarnath Dham opened with the slogan of Har Har Mahadev
हर-हर महादेव के लगे नारे

मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। लोग भक्ति भाव से भोलेनाथ की जय, हर हर महादेव के नारे लगाते नजर आए। केदारनाथ धाम में विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे हैं। प्रशासन ने अपनी ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली है। इस धाम में बाबा का 11वां ज्योतिर्लिंग विराजित है। एक अनुमान के मुताबिक 7500 से ज्यादा श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए केदारनाथ पहुंचे हैं।

केदारनाथ में बर्फबारी के हालात

वहीं, मौसम की बात करें तो केदारनाथ में बर्फबारी के हालात बने हुए हैं। आज न्यूनतम तापमान माइनस तीन डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं, अधिकतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक तापमान इसी के आसपास बना रहेगा। हल्की बर्फबारी के भी आसार हैं। हालांकि कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं में उत्साह देखा जा रहा है। इससे पहले 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट भी खोले गए थे।

Related post

तीर्थ स्थल पर रिल्स बनाने को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने दिया बड़ा बयान, जाने क्या कहा

तीर्थ स्थल पर रिल्स बनाने को लेकर धीरेंद्र शास्त्री…

बाबा बागेश्वर यानी कि धीरेंद्र शास्त्री अपने दरबार को लेकर चर्चा में रहते हैं। धीरेंद्र शास्त्री ने हाल ही में अपने…
उत्तराखंड में बारिश का कहर, केदारनाथ यात्रा पर रोक, रेड अलर्ट जारी

उत्तराखंड में बारिश का कहर, केदारनाथ यात्रा पर रोक,…

उत्तराखंड में भारी बारिश लगातार हो रही है। जिसकी वजह से लैंडस्लाइड भी जगह-जगह हुई है। भारी बारिश और लैंडस्लाइड के…
केदारनाथ मंदिर से 23 किलो सोना चोरी, घोटाले के लग रहे आरोप, जांच के लिए समिति गठित

केदारनाथ मंदिर से 23 किलो सोना चोरी, घोटाले के…

केदारनाथ मंदिर को दान में मिला 23.78 किलो सोना चोरी हो गया है। यह सोना मंदिर के गर्भगृह की दीवारों पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *