- Blog
- January 16, 2023
- No Comment
- 1 minute read
द नाइफ एंजेल-1लाख चाकूओ से बनी इस मूर्ति को “द नाइफ एंजेल” कहते है ।
द नाइफ एंजेल-1लाख चाकूओ से बनी इस मूर्ति को “द नाइफ एंजेल” कहते है । 1लाख चाकूओ से बनी इस…
द नाइफ एंजेल-1लाख चाकूओ से बनी इस मूर्ति को “द नाइफ एंजेल” कहते है ।
1लाख चाकूओ से बनी इस मूर्ति को “द नाइफ एंजेल” कहते है ।
हिंसा और आक्रमकता के खिलाफ राष्ट्रीय स्मारक के रूप में जाना जाता है “द नाइफ एंजेल ” कहा जाता है। यह मूर्ति इंग्लैंड के ओस्वेस्ट्री में स्थित कलाकार अल्फी ब्रेडली और ब्रिटिश आयरनवकर्स द्वारा बनाई गई है । यह एक समकालीन मूर्तिकला है।
पूरे विश्व मे एसी कई मूर्तिया है जिसके बारे मे जानकर हम सभी अवश्य ही आश्चर्यचकित रह जाएंगे। जो अपनी अनोखी बनावट के लिए जानी जाती है। उन्ही में से एक मूर्ति के बारे मे हम आज आपको बताएंगे। हम जिस मूर्ति की बात कर रहे है दरअसल वह मूर्ति 1 लाख चाकूओ से बनी है जो इस मूर्ति को अपने आप मे ही खास बनाती है।
इसके अलावा अब में आपको इस मूर्ति से जुड़ी एक बड़ी ही अजीब बात बताऊ तो इस मूर्ति मे लगा हर एक चाकू एक अपराध से जुडा है जी हां यह सच है इस प्रतिमा मे लगे 1 लाख चाकू एक लाख अपराध से जुडे है । इसी विशेषता के कारण द नाइफ एंजेल को दुनिया की सबसे अनोखी मूर्ति माना जाता है।
यह मूर्ति बनाने का विचार ब्रेडली को आया ,जब वह ब्रिटिश आयरनवकर्स सेंटर मे मूर्तिकार के रुप मे काम कर रहे थे । जबकि इस मूर्ति को डिजाइन करने एवं बनाने में तकरीबन डेढ साल का समय लगा।
बात दरअसल यु है कि ब्रिटेन के आसपास चाकू की हिंसा की घटनाओं मे वृद्धि के बाद ब्रैडली एक एसी मूर्ति बनाना चाहते थे जो इस विषय के बारे मे लोगो को जागरूक करे। 2018 मे मूर्तिकला के पूरा होने के बाद इसके निर्माण के पीछे हिंसा विरोधी संदेश को उजागर करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी दौरे की शुरुआत हुई।
” सेव ए लाइफ , सरेंडर योर नाइफ ” इस नामकी एक परियोजना के हिस्से के रुप में केंद्र ने अपनी लागत पर 200 चाकू बैंको का आयोजन किया गया जिसमे व्यक्ति गुमनाम रुप से अपने चाकू दान करते है। और इसमे पुलिस द्वारा जब्त किए गए चाकूओ को भी शामिल किया गया था। चाकू के हिंसा मे मारे गए लोगो के परिवार मूर्तिकला के हजारो ब्लेडों मे से एक पर एक संदेश लिख सकते है।