- ख़बरें
- July 30, 2023
- No Comment
- 1 minute read
‘वेलकम 3’ में अनिल कपूर और नाना पाटेकर को रिप्लेस करेंगे ये सितारे, जानिए डिटेल्स
साल 2007 में दर्शकों के द्वारा सबसे ज्यादा पसंद की गई फिल्मों में ‘वेलकम’ का नाम भी दर्ज था। वहीं…
साल 2007 में दर्शकों के द्वारा सबसे ज्यादा पसंद की गई फिल्मों में ‘वेलकम’ का नाम भी दर्ज था। वहीं 2015 में इसका दूसरा पार्ट भी बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया था। इस पर भी फैंस ने अच्छा खासा रिस्पांस दिया था। वहीं आजकल इसे लेकर खबर मिली है कि ‘वेलकम 3’ बनने की तैयारी की जा रही है। फैंस इस खबर को सुनकर खुशी के मारे झूम उठे। इसे लेकर एक और बड़ा अपडेट मिला है। इसके मुताबिक इस फिल्म में अनिल कपूर और नाना पाटेकर को रिप्लेस कर दिया गया है। तो चलिए जानते है वो कौन हैं सितारे।
अनिल और नाना को ये सितारे रिप्लेस करेंगे
पिंकविला की रिपोर्ट के दावे के मुताबिक ‘वेलकम 3’ में अनिल कपूर और नाना पाटेकर की फिल्म में मौजूदगी नहीं होगी। इनकी जगह संजय दत्त और अरशद वारसी फिल्म में स्क्रीन शेयर करेंगे। प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला इस टाइम कुछ नया करने की फिराक में हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ‘वेलकम 3’ में अक्षय कुमार की भी मौजूदगी होगी। आपको मालूम होगा कि इससे पहले संजय दत्त और अरशद वारसी की जोड़ी मुन्ना भाई एमबीबीएस एक साथ बड़े पर्दे पर बनी थी, लेकिन अब ये दोनों मजनू भाई और उदय शेट्टी के रोल में नजर आएंगे। हालांकि इसे लेकर अब तक ऑफिशियल तौर पर कुछ पुख्ता जानकारी नहीं मिली।
अक्षय के मौजूदा फिल्मी प्रोजेक्ट
अक्षय कुमार ने वेलकम में तो अभिनय किया था। वहीं इनकी फिल्म में एक्टिंग कमाल की थी, जबकि ‘वेलकम बैक’ में अक्षय को जॉन अब्राहम ने रिप्लेस किया था। लेकिन ‘वेलकम 3’ में अक्षय कुमार की वापसी से फैंस काफी खुश हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है कि अक्षय कुमार फिल्मी करियर ऊंचाइयों पर है। इसका अंदाजा अक्षय कुमार की मौजूदा फिल्मी प्रोजेक्ट से लगा सकते हैं। अक्षय अभिनीत फिल्म ‘ओ माय गॉड 2’ बेहद जल्द बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। ये 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके अलावा पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम की फिल्म में मौजूदगी है। अक्षय कुमार इस फिल्म को देखने के लिए फैंस बेताब है।