- ख़बरें
- January 14, 2023
- No Comment
- 1 minute read
TMKOC शो की बबीता- उर्फ मुनमुन दत्ता इंग्लिश में है मास्टर्स जानिए बाकी कलाकारों की एजुकेशन है।
TMKOC शो की बबीता- उर्फ मुनमुन दत्ता इंग्लिश में है मास्टर्स जानिए बाकी कलाकारों की एजुकेशन है। TMKOC शो की…
TMKOC शो की बबीता- उर्फ मुनमुन दत्ता इंग्लिश में है मास्टर्स जानिए बाकी कलाकारों की एजुकेशन है।
TMKOC शो की बबीता- ‘ तारक मेहता का उल्टा चश्मा ‘ टीवी शो लोगों को लंबे समय से एंटरटेन कर रहा है।शो को देखने की बेताबी लोगो अभी भी बनी हुई है।शो के हर एक किरदार पर दर्शक बेशुमार प्यार लौट आते हैं।इसी के चलते शो की टीआरपी में भी जरा सी भी गिरावट नहीं आई है।हालांकि तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के इक्का-दुक्का कलाकार पढ़े-लिखे नहीं है फिर भी लोग उन्हे शो में काफी किरदार पसंद है।तो चलिए इस शो के कलाकार की शैक्षिक योग्यता के बारे में जानते हैं।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो के बेहद लोकप्रिय एक्टर शैलेश लोढ़ा ने अपने अभिनय के जरिए लोगों के दिलों में एक अलग सी जगह बनाई है। वैसे तो ये एक लेखक के साथ एक्टर भी हैं। इन्होंने बीएससी की है।इसके बाद उन्होंने मार्केटिंग पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की।
शो में चंपक लाल का रोल निभाने वाले बेशक असल जिंदगी में पढ़े लिखे नही है।लेकिन शो में बापूजी का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट ने बीकॉम कर रखा है।
जेठालाल किरदार जेठालाल से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले दिलीप जोशी को भला कौन नहीं जानता।इन्होंने कॉलेज के दौरान ही एक्टिंग की ओर कदम बढ़ा लिया था।
‘ तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में सभी को डांट लगाने के लिए जाने जाने वाले आत्माराम भिंडे पेशे से एक मैकेनिकल इंजीनियर है। इनका असल नाम मंदार चंदवाडकर है।इन्होंने करीब तीन साल तक दुबई में मैकेनिकल इंजीनियर के तौर पर काम किया
माधवी उर्फ सोनालिका जोशी अपनी रियल जिंदगी में काफी पढ़ी लिखी है।सोनालिका ने एक-दो नहीं बल्कि तीन -तीन सब्जेक्ट से बीए किया है।सोनालिका ने हिस्ट्री, फैशन डिजाइनिंग और थिएटर से ग्रेजुएशन है।
रोशन भाभी के रोल में नजर वाली जेनिफर मिस्त्री की पढ़ाई का जिक्र करें तो ये भी ग्रेजुएट है।
शो में वरिष्ठ युवा पत्रकार के रूप में नजर आने वाले श्याम पाठक की गिनती इस शो में सबसे लोकप्रिय किरदारों मे एक है। इनकी एजुकेशन बीकॉम है।
बबीता जी शो में बेहद मॉडल और पढ़ी लिखी लेडी के रूप में नजर आती हैं लेकिन ये असल जिंदगी में भी काफी पढ़ी लिखी है। बबीता उर्फ मुनमुन दत्ता ने इंग्लिश में मास्टर्स किया है।
अय्यर उर्फ तनुज महाशब्दे की गिनती एक कामयाब एक्टर के रूप में होती है। इन्होंने मरीन कम्युनिकेशन में डिप्लोमा कर रखा है। यही नहीं तनुज साउंड रिकॉर्डिंग में भी डिग्री में हासिल की है।ये शो में भले ही ऑनस्क्रीन साइंटिस्ट के रूप में नजर आते हैं, लेकिन एजुकेशन के मामले में भी ये कहीं आगे हैं।