- ख़बरें
- June 13, 2023
- No Comment
- 1 minute read
70000 युवाओं के लिए आज सुनहरा दिन, मिलेगी सरकारी नौकरी, पीएम मोदी देंगे नियुक्ति पत्र
13 जून 2023 का दिन देश के 70000 युवाओं के लिए सुनहरा दिन साबित होगा। आज के दिन पीएम मोदी…
13 जून 2023 का दिन देश के 70000 युवाओं के लिए सुनहरा दिन साबित होगा। आज के दिन पीएम मोदी युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र बाटेंगे। केंद्र सरकार की रोजगार मेला पहल के तहत देशभर में रोजगार मेले का आयोजन हो रहा है।
देशभर में 13 जून 2023 को 43 जगह पर रोजगार मेले का आयोजन हुआ है। जिसमें पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे एवं सरकारी नौकरी के लिए नियुक्त हुए युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। साथ ही युवाओं को पीएम मोदी संबोधित भी करेंगे।
रोजगार मेले की पहल के तहत युवाओं की नियुक्ति केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में की गई है इसके अलावा राज्य सरकार और केंद्र शासित प्रदेशों में भी अलग-अलग विभागों में युवाओं की नियुक्ति हुई है। इन पदों के लिए कर्मचारियों का चयन देशभर में से किया गया है।
देश में रोजगार बढ़ाने को प्राथमिकता देने के मामले में केंद्र सरकार का यह सबसे बड़ा कदम है। पिछले वर्ष जून माह में पीएम मोदी ने इस बात का ऐलान किया था कि डेढ़ साल में 10,00,000 लोगों को सरकारी नौकरी दी जाएगी।