ट्विटर के मालिक एलन मस्क की खस्ता हालत, ओफिस के फर्निचर की होगी नीलामी

ट्विटर, टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनीयों के मालिक एलन मस्क के लिए साल 2022 बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है।…

Elon Muskट्विटर, टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनीयों के मालिक एलन मस्क के लिए साल 2022 बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। एलन मस्क ने अक्टूबर 2022 में 44 अरब डॉलर में ट्विटर खरीदा था, लेकिन उसके बाद से उनको बहुत नुकसान भुगतना पडा है। ट्विटर ऑफिस और प्राइवेट प्लेन का किराया नहीं चुकाने के कारण उनकी मुश्किले बढ़ गई है। ट्विटर के कर्मचारियों की छंटनी, सर्विस और सुविधाओं में कटौती के बाद ट्विटर ऑफिस के सामान की नीलामी करने की नौबत तक आ गई है। तो दूसरी तरफ नीलामी आयोजको ने दावा किया है की ‘ईस नीलामी का ट्विटर की वित्तीय स्थिति से किसी भी तरह का लेना देना नहीं है।’
ट्विटर के सामान की नीलामी
प्राप्त हो रही जानकारी के अनुसार सैन फ्रांसिस्को मुख्यालय में ट्विटर के सामानों की बिक्री के लिए नीलामी की जाएगी। यह नीलामी हैरिटेज ग्लोबल पार्टनर (Heritage Global Partners) के प्लेटफॉर्म पर ओनलाईन 27 घंटे के लिए आयोजित की जाएगी। आज रात 11.30 बजे तक इन सामानों को खरीदने के लिए ऑनलाइन बोली लगा सकते हैं। नीलामी में ट्विटर ओफिस के व्हाईटबोर्ड, डेस्क, अन्य फर्निचर, N95 मास्क के 100 से ज्यादा बोक्स, डिज़ाईनर कुर्सी, किचन अप्लाइंस, कोफी मशीन, स्टेशरी बाईक स्टेशन और अन्य वस्तुएं भी शामिल है। जिन वस्तुओ की नीलामी की जाएगी उस पर कंपनी की मुहर भी लगी होगी। नीलामी से पहले ट्विटर के सिम्बोल (चिडीया) के लिए सबसे ज्यादा $17,500 की बोली लगाई गई है।

नीलामी की वस्तुओ की किंमत
ईस नीलामी में ट्विटर बर्ड लोगो की किंमत 16 लाख रुपये, प्लांटर की किंमत 7 लाख रुपये, ओफिस की कुर्सी की किंमत 81 हज़ार रुपये रखी गई है। N95 मास्क की किंमत 28 हज़ार रुपये, ट्विटर के 27 इंच के मैक की किंमत 98 हज़ार रुपये रखी गई है।

एलन मस्क कर्ज़ में डूबे
एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने के लिए 13 अरब डोलर का कर्ज़ लिया था, जिसके ब्याज का भुगतान करना भी बाकी है. इसके पहले के ब्याज का भुगतान जनवरी के आखिर में होने वाला है. दुनिया के नंबर 1 अमीर व्यक्ति रहने वाले एलन मस्क ने 16 अरब डॉलर की संपत्ति गंवाई है और संपत्ति गंवाने में भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। जापानी टेक निवेशक मासायोशी सन को पीछे छोडकर एलन मस्क सबसे ज्यादा संपत्ति गंवाने वाले व्यक्ति बन गए है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *