दिल्ली मेट्रो में दो महिलाएं आपस में भिड़ीं, जमकर हुई बहस, भाषा की मर्यादा कर दी पार, देखें वायरल वीडियो

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) की लगातार चेतावनी के बावजूद भी दिल्ली मेट्रो में लड़ाई-झगड़े, अश्लील हरकतें, नाच गाना रुकने…

दिल्ली मेट्रो

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) की लगातार चेतावनी के बावजूद भी दिल्ली मेट्रो में लड़ाई-झगड़े, अश्लील हरकतें, नाच गाना रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में दिल्ली मेट्रो में दो महिलाएं किसी बात पर बुरी तरह आपस में भिड़ गई, जिसमें सफर कर रहे एक लड़का और लड़की की एक अन्य महिला से बहस हो गई। बीते दिनों भी ऐसे कई वीडियो सामने आए थे, जिसमें मेट्रो में लोग अश्लील हरकत करते देखे गए। वहीं कई वीडियो में गाने पर रील्स बनाने, तो कई बार सीट को लेकर आपस में झगड़ते भी दिखे हैं।

तूने पागल कैसे कहा मुझे

दिल्ली मेट्रो में वायरल वीडियो में एक महिला खड़ी है और एक लड़का और एक लड़की बैठी हुई है। खड़ी हुई महिला लड़की को जरा सा शिफ्ट करने के लिए बोलती है। इसके बाद बवाल शुरू हो जाता है और धक्का मुक्की होने लगती है। वह जोर-जोर से चिल्लाने लगती है और कहती है- तूने मुझे पागल कैसे कहा। इसके बाद लड़का भी महिला से भिड़ जाता है और कहता है तुझे थोड़ी कहा है। वह उसे बार-बार चुप रहने को कहता है, लेकिन खड़ी महिला कहती है तू कर क्या लेगा?

भाषा की मर्यादा को किया पार

इसके बाद दोनों महिला एक दूसरे के चरित्र पर उंगली उठने लगी हैं। खड़ी महिला, लड़के के साथ वाली लड़की से कहती है कि तुम मां-बाप से झूठ बोलकर लड़के के साथ घूम रही हैं। इस पूरी घटना का वीडियो सामने बैठे सीट पर किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया। इसके बाद इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद इस वीडियो पर ढेर सारे कमेंट आने लगे।

https://www.instagram.com/reel/Cw2cNFVyzPI/?utm_source=ig_embed&ig_rid=cf855b4b-946f-4b10-a7ce-33b38ced232a

Related post

थम नहीं रही दिल्ली मेट्रो में अश्लील हरकतें! हस्तमैथुन के बाद अब ओरल सेक्स का वीडियो वायरल

थम नहीं रही दिल्ली मेट्रो में अश्लील हरकतें! हस्तमैथुन…

कुछ समय पहले दिल्ली मेट्रो में मास्टरबेट करने वाले एक शख्स के चर्चा में आने के बाद अब दिल्ली मेट्रो में…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *