यूपी: जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदला, अब इसे मनकामेश्वर मंदिर के नाम से जाना जाएगा, सीएम ने किया ऐलान

उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है। यहां सीएम आदित्यनाथ ने जामा मस्जिद…

उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है। यहां सीएम आदित्यनाथ ने जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर मनकामेश्वर मंदिर स्टेशन कर दिया। बता दें कि नाम बदलने की मांग काफी समय से की जा रही थी। मेट्रो प्रोजेक्ट के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि सरकार जो नाम चाहेगी, वही रखा जायेगा। आगरा में सीएम योगी ने कहा कि जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन अब मनकामेश्वर मंदिर के नाम से जाना जाएगा। इसके साथ ही मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने को लेकर लंबे समय से चल रही बहस खत्म हो गई।

UP: Jama Masjid metro station renamed, now it will be known as Mankameshwar Temple, CM announced

ताज ईस्ट गेट मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन

दरअसल, सीएम योगी बुधवार को आगरा और मथुरा जिले के दौरे पर थे। वह पहले मथुरा और फिर आगरा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ताज ईस्ट गेट मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आगरा मेट्रो रेल प्रोजेक्ट पर काम काफी तेजी से चल रहा है। इसका ट्रायल पहले भी हो चुका है, लेकिन इसकी स्पीड 40 किलोमीटर प्रति घंटा थी।

हाई स्पीड मेट्रो ट्रेन का ट्रायल

वहीं, बुधवार को हाई स्पीड मेट्रो ट्रेन का ट्रायल भी किया गया। सीएम योगी ने कहा कि ये आगरा मेट्रो अगस्त 2024 में चलनी थी। उन्होंने कहा कि काम की गति तेज है, जिससे अब अगले साल फरवरी में ही मेट्रो शुरू हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन एलिवेटेड स्टेशन भी बनकर तैयार हो गये हैं।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *