विराट कोहली ने रचा इतिहास, कम पारी में पूरे किए 13 हजार रन, ठोका वनडे का 47वां शतक, राहुल ने भी जड़ा सैकड़ा

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में अपना 47वां शतक पूरा किया। विराट ने 84…

विराट कोहली का 47वां शतक

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में अपना 47वां शतक पूरा किया। विराट ने 84 गेंद का सामना करते हुए 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से शानदार शतक जड़ा। वह आखिर तक टिके रहे और 94 गेंद में 122 रन बनाए। इस तरह भारत ने पाकिस्तान को जीत के लिए 357 रन का लक्ष्य दिया। भारत ने सिर्फ दो विकेट खोए थे।

मैच के हीरो रहे विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में अपने 13000 रन भी पूरे किए हैं। विराट वनडे में सबसे तेज 13000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ा। विराट ने इसके लिए सिर्फ 267 पारी खेली। वहीं सचिन ने 13 हजार रन पूरा करने के लिए 321 पारी खेली थी।

वहीं केएल राहुल ने भी 2000 वनडे रन पूरे किए। राहुल ने भी अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 106 गेंद में 111 रन बनाए। इन्होंने 19वां 50 से ज्यादा का स्कोर किया। तीसरे विकेट के लिए दोनों खिलाड़ियों के बीच 194 गेंद में 233 रन की पार्टनरशिप रही। राहुल ने अपनी पारी में 2 छक्के और 12 चौक्के लगाए। वहीं कोहली ने तीन छक्के और 9 चौक्के लगाए।

13000 वनडे रन के लिए सबसे कम पारी:

267 – विराट कोहली*
321 – सचिन तेंदुलकर
341 – रिकी पोंटिंग
363 – कुमार संगकारा
416 – सनथ जयसूर्या

कोलंबो (आरपीएस) में विराट कोहली के आखिरी चार स्कोर:

128*(119)
131(96)
110*(116)
122*(94)

वनडे एशिया कप में सबसे बड़ी साझेदारी

233 – विराट कोहली और केएल राहुल बनाम पाकिस्तान, 11 सितंबर 2023
224 – एम हफीज और एन जमशेद बनाम भारत, 2012
223 – एस मलिक और यूनिस खान बनाम हांग कांग, 2004
214 – बाबर और इफ्तिखार अहमद बनाम नेपाल, 2023

वनडे एशिया कप में सर्वाधिक शतक

6 – सनथ जयसूर्या
4 – विराट कोहली*
4 – कुमार संगकारा
3-शोएब मलिक

Related post

विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका दौरे पर T20 और वनडे खेलने से किया इनकार, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका दौरे पर T20 और…

विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका दौरे पर T20 और वनडे खेलने से किया इनकार, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह…
विराट कोहली के लिए अच्छी खबर, वर्ल्ड कप की मेहनत लाई रंग; शीर्ष 3 वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में बनाई जगह

विराट कोहली के लिए अच्छी खबर, वर्ल्ड कप की…

टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 जीतने में नाकाम रही, लेकिन विराट कोहली ने बतौर बल्लेबाज सफलता के झंडे गाड़ दिए। विराट…
राहुल-कोहली की साझेदारी, जडेजा-कुलदीप की फिरकी, चमके ये 5 सितारे

राहुल-कोहली की साझेदारी, जडेजा-कुलदीप की फिरकी, चमके ये 5…

टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत जीत के साथ की है। चेन्नई में रोहित ब्रिगेड ने ऑस्ट्रेलिया को 6…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *