जंतर-मंतर पर पहलवानों का कैंडल मार्च, बजरंग पूनिया का बड़ा एलान, न्याय मिलने तक…

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवानों ने मंगलवार…

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवानों ने मंगलवार को कैंडल मार्च निकाला। पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी पहलवानों के समर्थन में इंडिया गेट पहुंच चुके थे। इस मार्च में हजारों लोग शामिल हुए। पहलवानों ने कहा कि 28 मई को नए संसद भवन के सामने महिलाएं महापंचायत करेंगी।

Wrestlers' candle march at Jantar Mantar, Bajrang Punia's big announcement
देश की बेटियों को न्याय मिलने तक जारी रहेगा आंदोलन : बजरंग पूनिया

इस कैंडल मार्च में किसान नेता राकेश टिकैत भी शामिल हुए। इस दौरान पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि हमारी बहनों का सम्मान हमारे लिए जान से बढ़कर है। जब तक देश की बेटियों को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक यह आंदोलन ऐसे ही चलता रहेगा। कई लोग इस आंदोलन को बदनाम करने का काम कर रहे हैं। तो मेरी आपसे गुजारिश है कि आप ऐसे ही हमारा साथ देते रहें।

पहलवानों के आंदोलन को एक महीना पूरा

उन्होंने कहा कि भारत से प्यार करने वाले सभी धर्म और जाति के लोग सरकार से पूछें कि हमारा चैम्पियन 1 महीने से सड़क पर क्यों है? इनकी जगह सड़क नहीं अखाड़ा है। पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि यह देश की बेटियों की लड़ाई है। जिसमें आप सभी को हमारा साथ देना है ताकि हमें न्याय मिल सके। हजारों की संख्या में लोग जंतर-मंतर से इंडिया गेट तक न्याय के लिए मार्च करने लगे। आज हमारे आंदोलन को एक महीना पूरा हो गया है। लेकिन अभी तक हमें न्याय की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है।

महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप

बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर देश के कई नामी पहलवान 23 अप्रैल से यहां जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। सिंह पर एक नाबालिग समेत छह महिला पहलवानों का यौन शोषण करने का आरोप है। दिल्ली पुलिस ने पिछले महीने भारतीय जनता पार्टी के सांसद के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की थी।

Related post

बृजभूषण सिंह मामले में कोर्ट ने नाबालिग पहलवान के पिता को भेजा नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला

बृजभूषण सिंह मामले में कोर्ट ने नाबालिग पहलवान के…

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों ने मोर्चा खोल रखा था। अब इस मामले में बृजभूषण…
बृजभूषण सिंह के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, एक साथ 12 लोगों के बयान लिए

बृजभूषण सिंह के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, एक साथ…

कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई तेज कर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *